राज्य होगा 25 साल का तो मिलेट्स का उत्पादन बढ़ाकर दोगुना करेंगे,13 से 16 मई तक मिलेट्स मेला दून में.. गणेश जोशी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

राज्य होगा 25 साल का तो मिलेट्स का उत्पादन बढ़ाकर दोगुना करेंगे,13 से 16 मई तक मिलेट्स मेला दून में.. गणेश जोशी

देहरादून

प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शुक्रवार को देहरादून के मांडूवाला स्थित देवभूमि उत्तराखंड युनिवर्सिटी द्वारा मिलेट वर्ष के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री गणेश जोशी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने वहां पर लगे स्टोलों का भी अवलोकन किया।

इस अवसर पर गणेश जोशी ने देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी द्वारा मिलेट्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा की। साथ ही, उन्होंने खुशी व्यक्त कि विश्वविद्यालय की छात्र छात्राएं मोटे अनाज को जान रहे हैं, उन्होंने चिंता भी जाहिर की और कहा वास्तविकता ये है कि आज की पीढ़ी मोटे अनाज के फायदे नहीं जानती है। खासतौर से शहरों में रहने वाले मोटे अनाज यानी मिलेट्स के प्रति जागरूक नहीं हैं। ये ऐसा सुपरफूड है, जो प्रोटीन, फाइबर, विटामिन बी, कैल्शियम, आयरन और न जाने कितने पोषक तत्वों से भरा पडा है।

मंत्री ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयास से संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष यानी इंटरनेशनल इयर ऑफ़ मिलेट्स घोषित किया है। उन्होंने कहा हमारे यहाँ भी सरकार “उत्तराखंड मिलेट मिशन” शुरु कर रही है। अन्त्योदय योजना के अंतर्गत हर राशनकार्ड पर एक किलो मंडवा एक रुपये में मिलेगा। मिड डे मील में झंगोरा दिया जाएगा और योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए किसानों से अच्छे दामों पर मंडवा खरीदा जाएगा। मंत्री ने कहा केंद्र सरकार की श्री अन्न योजना के अंतर्गत मोटे अनाजों को बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि, दुनिया स्वस्थ रहे और किसान मजबूत हो।उन्होंने कहा जागरूकता बढ़ेगी तभी तो मांग और पौदावार बढ़ेगी और किसानों की आमदनी बढ़ेगी।

मंत्री ने कहा मिलेट्स के प्रचार प्रसार के लिए देहरादून में 13 से 16 मई तक मिलेट्स मेला का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा मिलेट स्वास्थ्य की दृष्टि से बेहद लाभदायक है। मंत्री ने कहा हमारा संकल्प है कि जब राज्य 25 वर्ष का होगा तो हम मिलेट्स के उत्पादन दोगुना करेंगे इस दिशा में प्रदेश सरकार लगातर कार्य कर रही है। इस अवसर पर मंत्री ने मिलेट्स द्वारा निर्मित पकवानों की प्रतियोगिता का भी अवलोकन किया।

इस अवसर पर देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी कुलाधिपति संजय बंसल, उपकुलाधिपति अमन बंसल, कुलपति प्रोफेसर डॉ. प्रीति कोठियाल, जनरल सोनी सहित शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *