केदारनाथ धाम में एक हेलीकॉप्टर से खराब दूसरे हेलीकॉप्टर को टो करके दून लाते समय रास्ते में ही छूट के नदी में गिरा,कोई जनहानि नहीं – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

केदारनाथ धाम में एक हेलीकॉप्टर से खराब दूसरे हेलीकॉप्टर को टो करके दून लाते समय रास्ते में ही छूट के नदी में गिरा,कोई जनहानि नहीं

देहरादून/केदारनाथ

उत्तराखंड के चार धामों में एक प्रमुख धाम केदारनाथ धाम में एक बड़ा हादसा टल गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को एक खराब क्रिस्टल हेलीकॉप्टर को दूसरा हेलीकॉप्टर एमआई 17 टो करके ले जा रहा था। उठाके ले जाते हुए हेलीकॉप्टर काफी ऊंचाई पर था, इसी बीच जिस चैन या रस्सी की मदद से uखराब हेलीकॉप्टर आसमान में लहराते हुए नदी में गिर गया। अगर यह हेलीकॉप्टर किसी भीड़ भाड़ वाले इलाके में गिरता तो काफी नुकसान हो सकता था।

पुलिस चौकी लिनचोली के माध्यम से SDRF रेस्क्यू टीम को सूचना मिली थी कि एक प्राइवेट कंपनी का खराब हेलीकॉप्टर, जिसे दूसरे हेलीकॉप्टर द्वारा टो कर श्री केदारनाथ हेलीपैड से गोचर हेलीपैड के लिए ले जाया जा रहा था।

थारू कैंप के पास लिनचोली के पास मंदाकनी नदी में गिर गया। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

दिल दहला देने वाले इस पूरे दृश्य का किसी श्रद्धालु ने वीडियो बना लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.