36 लाख रुपए की अंतरराष्ट्रीय मूल्य के 90 किलो गांजे के साथ विशाखापट्टनम, आंध्र प्रदेश से आए 2 तस्कर टाटा सूमो गाड़ी में तस्करी करते हुए गिरफ्तार – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

36 लाख रुपए की अंतरराष्ट्रीय मूल्य के 90 किलो गांजे के साथ विशाखापट्टनम, आंध्र प्रदेश से आए 2 तस्कर टाटा सूमो गाड़ी में तस्करी करते हुए गिरफ्तार

देहरादून/ऋषिकेश विशाखापट्टनम, आंध्र प्रदेश से टाटा सूमो गाड़ी में कुल 90 किलोग्राम गांजे (अंतरराष्ट्रीय कीमत छत्तीस लाख रुपए) की तस्करी करते 2 अभियुक्त गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत

मुख्यमंत्री, उत्तराखंड सरकार के द्वारा वर्ष-2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”) बनाये जाने के विजन को साकार करने के लिए श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद देहरादून महोदय द्वारा सभी थाना प्रभारियों को नशा तस्करो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देश निर्गत किये गये है । जिनके अनुपालन में देहरादून पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है तथा नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है। नशा तस्करों पर कार्यवाही करने के लिये सूचना तन्त्र को मजबूत कर युवाओं को नशे के भँवर में फंसाने वालों को सलाखों के पीछे पहुँचाया जा रहा है। जिसके लिए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिस पर गठित टीमों द्वारा लगातार

👉1- मादक पदार्थों स्मैक/गांजा/चरस/नशीले कैप्सूल/इंजेक्शन तस्करों के ठिकानों पर दबिश।

👉2- मादक पदार्थों अवैध स्मैक/गांजा/चरस/ नशीले कैप्सूल/इंजेक्शन बिक्री वाले स्थान पर दबिश।

👉3- मादक पदार्थों स्मैक/गांजा/चरस/ नशीले कैप्सूल/इंजेक्शन तस्करों के विरुद्ध वाहन चेकिंग।की जा रही है।

अभियान के अनुपालन में

सोमवार को गठित टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान श्यामपुर फाटक पर एक टाटा सूमो गाड़ी रजिस्ट्रेशन नंबर UK06R8576 को रोककर चेक किया गया तो गाड़ी से कुल 90 किलो ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। मौके से गाड़ी में सवार दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

नाम पता अभियुक्तगण..

1-रोहित पुत्र नरेश निवासी केशवपुरी बस्ती राजीव नगर थाना डोईवाला देहरादून

2-मनजीत पुत्र लल्लन राजभर निवासी प्रेमनग बाजार थाना जनपद देहरादून।

1-कुल 90 किलोग्राम अवैध गांजा (अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग ₹ 36,00,000)

2-एक टाटा सूमो गाड़ी रजिस्ट्रेशन नंबर UK06R8576..

पूछताछ करने पर दोनों अभियुक्तों के द्वारा बताया गया हम लोग दिनेश यादव, जो कि पीर बाबा की मजार केशवपुरी बस्ती डोईवाला में रहता है, के लिए काम करते हैं, उसके द्वारा हमें यह गाड़ी दी गई थी, जिसको लेकर हम विशाखापट्टनम आंध्र प्रदेश गए थे। वहीं पर दिनेश के द्वारा बताए गए उसकी जान पहचान के किसी व्यक्ति द्वारा हमें यह सारा गांजा दिया गया था, जिसका नाम पता हम लोग नहीं जानते हैं। उक्त गांजे को हम आंधप्रदेश से लेकर आ रहे है जिसे हमें ऋषिकेश, मुनिकीरेती एवं लक्ष्मण झूला क्षेत्र में दिनेश यादव द्वारा बताये गये अलग अलग स्थानो पर सप्लाई करना था।

दिनेश यादव निवासी पीर बाबा की मजार केशवपुरी बस्ती थाना डोईवाला देहरादून को अभियोग उपरोक्त में वांछित किया गया है तथा अभियुक्तगणों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

पुलिस टीम कोतवाली ऋषिकेश…

1-के0आर0 पांडे, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश

2-वरिष्ठ उपनिरीक्षक दर्शन प्रसाद काला

3-उप निरीक्षक जगत सिंह, चौकी प्रभारी श्यामपुर

4-हेड कांस्टेबल अमित राणा

5-कांस्टेबल कुलदीप

6-कॉन्स्टेबल विकास

7-कांस्टेबल सचिन सैनी

8-कॉन्स्टेबल शशिकांत

9-कॉन्स्टेबल गुलशन

10-कांस्टेबल अनुयाग तोमर

एसओजी देहात टीम में

1-उप निरीक्षक दीपक धारीवाल, एसओजी प्रभारी देहात

2-हेड कांस्टेबल कमल जोशी

3-कांस्टेबल नवनीत

4-कॉन्स्टेबल सोनी

5-कांस्टेबल मनोज

6-महिला कॉन्स्टेबल जमुना शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *