उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ.राकेश के इस्तीफे से नए अध्यक्ष बनने की चर्चाएं तेज

देहरादून

उत्तराखंड राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

अचानक इस्तीफे की खबर को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही है। बताते चलें कि आयोग में परीक्षा पेपर लीक के चलते लम्बे समय से उनके इस्तीफे की चर्चाएं चल रही थी। लेकिन शनिवार को डॉ राकेश ने इस्तीफ़ा शासन को भेज दिया है। हालांकि इस्तीफे को लेकर अभी स्पष्ट कारण सामने नहीं आ पा रहे हैं।

दूसरी तरफ डॉ राकेश के इस्तीफे के बाद आयोग में नया अध्यक्ष बनने को लेकर चर्चाएं तेज हो चुकी हैं।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में वरिष्ठ आईएएस डॉ राकेश कुमार करीब डेढ़ वर्ष तक अध्यक्ष रहे हैं। इस दौरान कई परीक्षा का उनके द्वारा सफल संचालन भी किया गया। परीक्षा आयोजन से लेकर आयोग की व्यवस्था सुधारने में उनके प्रयासौ को सराहा गया। लेकिन कुछ परीक्षाओ के पेपर लीक ने आयोग की छवि खराब कर दी। वहीं जब पेपर लीक मामले की जांच के बीच आयोग के एक अफसर की भूमिका सामने आई तो अध्यक्ष समेत अन्य सभी असहज हो गए। हालांकि अब व्यवस्था में पहलेके मुकाबले काफी सुधार हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.