अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन में पेंटिंग्स और नाटकों के साथ मना महिला दिवस – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन में पेंटिंग्स और नाटकों के साथ मना महिला दिवस

देहारादून

जो करेगा पितृसत्ता का सर कलम, वही रखेगा हमारी दहलीज पर कदम’ यही मुख्य स्वर था नाटक ‘एक लड़की की कहानी’ का। प्रसिध्ध रंगकर्मी अभिषेक मैंदोला द्वारा लिखित व निर्देशित इस नाटक का मंचन आज अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आगाज यूथ क्लब के युवा साथियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल मोजूद थीं, विद्यासागर नौटियाल की कहानी ‘सोना’ का भी मंचन हुआ।

विद्यासागर नौटियाल द्वारा लिखित नाटक ‘सोना’ एक ऐसी कहानी है जिसमें इस पक्ष को उभारा गया है कि एक लड़की अपने परिवार, आसपास समाज के लोगों की अपेक्षाओं के अनुरूप अपने व्यक्तित्व को ढालती जाती है और अंत में जिस अनुभव को वह एक सुखद सामंजस्य मान बैठी थी वही उसके लिए एक बंधन, एक घुटन का काम कर रहे होते हैं I

अभिषेक मैन्दोला द्वारा रचित नाटक ‘एक लड़की की कहानी’ का महत्वपूर्ण पक्ष यह है कि लड़के और लड़कियों की कुछ भूमिकाएँ समाज में तय कर दी गयी हैं जिसमें लड़कियों को लड़कों की अपेक्षा हर रूप मे कम आँका गया हैI पर एक बेहतर समाज के निर्माण में दोनों की ही महत्वपूर्ण भूमिका है. आगाज यूथ क्लब के उपासना, प्रेरणा, मेघा, संजना, सुधीर, अंजु, आकाश, विशु, भैरवी, समीर, अभीरी, अभिनव और हिमांशु ने दोनों ही नाटकों के मंचन में अपने अभिनय से दर्शकों का मन मोह लिया।

इस अवसर पर अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के परिसर में एक पेंटिंग प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। इसमें शहर के 15 आर्टिस्ट्स ने प्रतिभाग किया और अपनी कलाकृतियों के माध्यम से महिलाओं के जीवन और भावों को प्रदर्शित किया। ये आर्टिस्ट थे रवि शर्मा, वंदिता, मुक्ता जोशी, माधवी ठाकुर, मेघा कथूरिया, समीर कुमार, भैरवी, अंजली ठाकुर, उपासना वैष्णव, अंजना सिंह, अनीता सिद्दीकी, विदुषी, स्वाति पंत, ओजस्वी।

इस मौके पर पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया।

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम मैंदोला ने कहा जेंडर बराबरी की बात बहुत जरूरी है। उन्होने उपस्थित सभी लोगों के साथ महिलाओं का सम्मान करने और उन्हें बराबरी के अवसर देने को लेकर प्रतिज्ञा भी की।

इस अवसर पर शिक्षिका सुषमा नेगी, मनीषा रावत, कुसुमलता और संगीता जोशी ने अपनी कविताओं का पाठ भी किया। इस कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल सहित मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप रावत, डायट प्राचार्य राकेश जुगरान एससीईआरटी से मनोज कुमार, सुनील भट्ट, रमेश चंद्र बडोनी, प्रदीप बहुगुणा, शहर के तमाम शिक्षक व नागरिक शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन नितेश खंतवाल और प्रिया जायसवाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *