देहरादून
देश भर के कई राज्यों में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश ने तबाही मचा रखी है।उत्तराखंड भी इसे अछूता नहीं है। मंगलवार को भी प्रदेश में सुबह से ही बारिश जारी है। मौसम विभाग के साथ ही सीएम धामी ने यात्रियों को आवागमन ना करने और बहुत जरूरी होने पर प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी है। प्रदेश में पिछले कई दिनों से बारिश का दौर चल रहा है, वहीं मंगलवार को भी भारी बारिश होने की संभावना मौसम विज्ञान केंद्र ने व्यक्त की है।
मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार को बारिश का रेड अलर्ट जारी कर रखा है। मौसम विभाग ने कुमाऊं के जनपदों में भी भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। मंगलवार को भी उत्तराखंड के चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि बाकी जनपदों में कहीं भारी से भारी बारिश हो सकती है। राज्य में कहीं-कहीं गर्जना के साथ बिजली चमकने और तीव्र दौर की वर्षा होगी।
वहीं मौसम विभाग में बुधवार को भी प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी दी है। जबकि 13 और 14 जुलाई को बिजली कड़कने के साथ तूफान का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तराखंड में लगातार जारी भारी बारिश के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी अलर्ट मोड में हैं। सोमवार शाम को वे अचानक आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे और बारिश के कारण प्रदेश में मौजूदा हालातों का जायजा लिया।
आपदा की स्थिति में इन नंबरों पर दें सूचना
किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नंबरों 0135-2710335, 2664314, 2664315, 2664316, फैक्स नंबर 0135-2710334, 2664317. टोल फ्री नंबर 1070, 9058441404 एवं 8218887005 पर दी जा सकती है।