देहरादून/सिंगापुर
उत्तराखंड में योग के क्षेत्र में सेवाओं को लेकर रविवार को सिंगापुर में सिविल सर्विस क्लब में आयोजित सप्तम अंतराष्ट्रीय योग कॉन्फ्रेंस में दून योग पीठ के संस्थापक आचार्य डा. बिपिन जोशी का विशेष सम्मान किया गया।
सिंगापुर में पदमश्री डा.एच. आर. नागेन्द्र जो भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भी योग गुरु है उनके द्वारा योगगुरु डॉ. विपिन जोशी को पद्मश्री डा.नागेन्द्र ने उनके द्वारा योग और आध्यात्म के लिए किए जा रहे सराहनीय प्रयासों की सराहना की। डॉक्टर नागेन्द्र ने कहा कि डॉ.जोशी द्वारा योग के क्षेत्र में किए गए प्रयासों को लेकर यह सम्मान दिया जा रहा है।
डॉ जोशी के प्रयास वास्तव में काबिले तारीफ है।
इस मौके पर डॉ. जोशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि उत्तराखंड को वेलनेस का हब बनाने के अभियान में सभी योग साधकों को उत्तराखंड में आमंत्रित करने के लिए यहां आया हूं आप सभी से उचित सहयोग का आहवान कर रहा हूं।
डॉ. विपिन जोशी ने कॉन्फ्रेंस में उपस्थित सभी अतिथियों को देवभूमि उत्तराखंड की पारम्परिक टोपी पहनाई और कॉन्फ्रेंस में शामिल सभी लोगों को चार धाम का प्रसाद, रुद्राक्ष, भगवान शिव के पटके और धार्मिक पुस्तकें भेंट करते हुए देवभूमि उत्तराखंड आगमन हेतु आमंत्रित किया।
वहीं डॉ.जोशी को मैसूर, वियतनाम, जापान, कोरिया आदि देशों में आयोजित होने वाले योग महोत्सवों हेतु विशेष आमंत्रण भी मिला है।