उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 243 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 68458 हुई

देहरादून।

पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना संक्रमण के 243 नए मामले सामने आए।
कुल संक्रमितों की संख्या 68458 हो गई है।

नौ लोगों की कोरोना से मौत हुई और 441 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए।

सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 243 नए मामले सामने आए। जबकि 441 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। नौ लोगों की मौत के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या 1116 हो गई। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 68458 हो गई है।

इसमें 62555 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में एक्टिव केस बढ़कर 4184 हो गए। रिकवरी रेट 91.38 हो गया है।

अगर जिलावार नए कोरोना पेशेंट्स की बात क़ीजाये तो अल्मोड़ा जिले में 15 बागेश्वर में 7 ,चमोली में 12, चंपावत में 9, देहरादून में 107, हरिद्वार में 18, नैनीताल में 24, पौड़ी में 21, पिथौरागढ़ में 1, रूद्रप्रयाग में 06, टिहरी में 7, यूएसनगर में 14 और उत्तरकाशी जिले में 2 नए मामले मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.