पर्वतीय सूबे में कोरोना के 868 नए मामले सामने आए ,टोटल 26095,जिनमें सबसे अधिक 359 मामले देहरादून से ही मिले हालांकि 1285 मरीज ठीक भी हुए

देहरादून
पर्वतीय प्रदेश उत्तराखण्ड में शुक्रवार तक 26095 कोरोना पॉजिटिव हुए,1285 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि आज कोरोना के 868 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे अधिक 359 मामले देहरादून से ही हैं।
सूबे में मौजूदा कोरोना संक्रमितों के 11293 एक्टिव केस मिले ,राज्य में अभी तक 464 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की मृत्यु हो चुकी है, राज्य मे अभी तक 517125 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव मिली है,जबकि 13740 मरीजों की सैम्पल रिपोर्ट आना अभी बाकी,और 11267 सैम्पल की रिपोर्ट मिली निगेटिव।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना पॉजिटिव के जिलेवार आंकड़े इस प्रकार हैं
देहरादून में 359,यूएसनगर में 161,हरिद्वार में 106,नैनीताल में 83,पौड़ी में 32,बागेश्वर में 29,अल्मोड़ा में 26,चमोली में 21,उत्तराकाशी में 19,टिहरी में10,पिथौरागढ़ में 9,चंपावत में 7,रुद्रप्रयाग में 6 पॉज़िटिव मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published.