उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना संक्रमित मिले 949 और स्वस्थ हुए 1,007 मरीज़,सूबे का टोटल आंकड़ा 46,281 पहुंचा।

पर्वतीय प्रदेश उत्तराखंड में शनिवार को संक्रमित मिले 949 लोग और स्वस्थ हुए 1007 मरीज़, सुबे का टोटल आंकड़ा 46281 पहुंचा।

उत्तराखंड में बढ़ी कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की तादाद राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 1007 लोगों कोरोना से उपजे संक्रमण पर जीत दर्ज की है।
शनिवार को 949 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
राज्य में अब तक कुल कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 46281पहुंच गई है।
राज्य में अब तक कोरोना संक्रमित कुल 34649 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं,
सूबे में अभी कोरोना के कुल एक्टिव केस 10856 हैं।जबकि
प्रदेश में पिछले 24 घंटों के भीतर कुल 11 संक्रमित लोगों ने अपनी जान गंवाई है।
अभी तक राज्य में कुल 566 संक्रमितों की हो चुकी है मौत
शनिवार को इन जिलों में पाए गए सबसे ज्यादा पॉजिटिव मामले
देहरादून में 295,
हरिद्वार में 178,
अल्मोड़ा में 92,
उधमसिंहनगर में 63,
उत्तरकाशी में 59,
चमोली में 15,
पौड़ी गढ़वाल में 80,
टिहरी गढ़वाल में 12,
चम्पावत में 37,
नैनीताल में 65,
पिथोरागढ़ में 48 और
रुद्रप्रयाग में 03 मरीज मिले हैं।
जबकि राज्य में कोरोना संक्रमण का रिकवरी रेट है 74.87 परसेंट।

Leave a Reply

Your email address will not be published.