उत्तराखंड में फिर से कोरोना पोजीटिव मरीजों का रिकॉर्ड 950 ओर प्रदेश में आंकड़ा 23961 पहुँचा

देहरादून,
पर्वतीय प्रदेश उत्तराखण्ड को देवभूमि के नाम से भी जाना जाता है। देवो का यह प्रदेश भी कोरोना वायरस से लगातार धिरता दिखाई दे रहा है। पूरे प्रदेश में शनिवार को भी कोई खास राहत वाली खबर नहीं मिली। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गए हेल्थ बुलेटिन भी इस बात की गवाही देता दिख रहा है। राज्य में 950 लोग कोरोना संक्रमित मिले है। ओर इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजोंकी संख्या 23961 हो गयी है।जबकि 15982 मरीज ठीक हुए है। जब कि कोरोना संक्रमित 330 लोगो की मौत भी हुई है |
शनिवार को ही देहरादून में 226,यूएसनगर में 175,हरिद्वार में 133,नैनीताल में 113,पौड़ी में 71,उत्तरकाशी में 69,टिहरी में 55,अल्मोड़ा में 32,चमोली में 30,रुद्रप्रयाग में 17,चंपावत में 14,पिथौरागढ़ में 8,बागेश्वर में 7 कोरोना के नए मामले मिले है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.