देहरादून
उत्तराखण्ड की राजधानी भी ठण्ड के आगोश में ओर तापमान में भी 5 से 7 डिग्री की कमी दर्ज की गई है।मोसम विभाग भी हैरानी से लगातार गिरता पारा लोगो के दिलो की धड़कन बढ़ा रहा है।उत्तराखण्ड को ऊंची ऊंची पहाड़ियों के साथ ही हरियाली ओर सुरम्य वादियों के लिए भी जाना जाता है तभी तो दुनिया भर के फिल्ममेकर भी इनके प्रति आकर्षित होकर चले आ रहे हैं।मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह बताते हैं कि इस साल के अंतिम दिन से मीसम करवट बदलेगा ओर नए साल में मसुरी की पहाड़ियां भी बर्फ से लकदक नज़र आएंगी।कहते है कि इस माह के मध्य में पश्चिमी विछोभ के कारण ही बर्फबारी ओर बारिश देखी गयी।ऐसी परिस्थिति में अक्सर तापमान गिर जस्ता है।तभी मेदानी क्षेत्रों में कोहरा पहाड़ों में बादलों का असर बनता है।इन्ही सब कारणों से दून ओर कुछ अन्य शहरों में भी सामान्य से तापमान नीचे चला गया है।