देहरादून
मिलिट्री हॉस्पिटल, गढ़ी कैंट में नेवी की परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों के मेडिकल परीक्षण की कार्रवाई की जा रही थी। इसी दौरान एक अभ्यर्थी देव स्वरूप पुत्र लाहौर सिंह निवासी ग्राम सनोट, पोस्ट पोंडा नगला, जिला अलीगढ़, उत्तर प्रदेश के मेडिकल परीक्षण के दौरान डॉक्टरों के पैनल को शक होने पर उनके द्वारा अभ्यर्थी से सख्ती से पूछताछ की तो उसके द्वारा अपना नाम देवेंद्र सोलंकी पुत्र रेशमा सिंह निवासी ग्राम गाजीपुर, थाना बरला, जनपद अलीगढ़, उत्तर प्रदेश बताया तथा देव स्वरूप के स्थान पर स्वयं को मेडिकल के लिए आना बताया गया। इस पर मिलिट्री हॉस्पिटल में नियुक्त सेना के जवानों द्वारा इस व्यक्ति को पकड़ कर कैंट थाने लाया गया, जहां पर इस संबंध में ले.कर्नल मनीषा, आर्मी मेडिकल कोर, मिलट्री हॉस्पिटल गढ़ी कैंट द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।