देहरादून/ऋषिकेश
कोतवाली ऋषिकेश में ली गई हिस्ट्रीशीटर की परेड, दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश..
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारी को हिस्ट्रीशीटर का सत्यापन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश देने हेतु आदेशित किया गया है।
जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश द्वारा भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश एसएस नेगी द्वारा कोतवाली ऋषिकेश के समस्त हिस्ट्रीशीटरो को थाना ऋषिकेश में बुलाकर परेड लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
हिस्ट्रीशीटर परेड के दौरान की गई कार्यवाही के दौरान…
👉सभी का नाम पता सत्यापित करते हुए मोबाइल नंबर चेक किए गए।
👉उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों के विषय में पूछताछ कर जानकारी दी गई।
👉चीता मोबाइल एवं बीट कर्मचारी गणों को हिस्ट्रीशीटर द्वारा बताए गए कार्यो का सत्यापन करने के विषय में कहा गया।
👉उच्च अधिकारी गणो द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया।
👉किसी भी अपराध को ना करने व कोई जानकारी होने पर कोतवाली ऋषिकेश को अवगत कराने के संबंध में बताया गया।
थाने में 27 हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन किया गया। हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर में सभी का विवरण चेक कर विवरण अंकित किया गया। समय-समय पर हिस्ट्रीशीटर की परेड ली जाएगी।