पर्वतीय प्रदेश उत्तराखण्ड में सोमवार को कोरोना को लेकर राहत भरी खबर मिलन के आसार धूमिल हो गए, प्रदेश में कोरोना के रिकार्ड 1043 नये मामले आए हैं। साथ ही अब प्रदेश में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर 33016 तक पहुंच गई । अभी तक प्रदेश में कोरोना के 22077 रोगी स्वस्थ् होकर अपने घरों को जा चुके हैं। एक्टिव 10374 केस है । सूबे में अभी तक कोरोना से 429 रोगियों की मौत ही चुकी हैं।
जबकि जिलावार बसत्वकी जाए तो अल्मोड़ा 7,बागेश्वर 3,चमोली 35 चंपावत 20,देहरादून 385, हरिद्वार 224,नैनीताल 46, पौड़ी गढ़वाल 23,पिथौरागढ़ 19 रुद्र प्रयाग 5,टिहरी गढ़वाल 24, उधम सिंह नगर 214 और
उत्तरकाशी में 37 सनकर्मित मिले।