109.10 ग्राम, लाखो की अवैध स्मेक के साथ गिरफ्तार – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

109.10 ग्राम, लाखो की अवैध स्मेक के साथ गिरफ्तार

देहरादून

दिनांक 1 फरवरी को कोतवाली पुलिस ने पंजीकृत मुकदमे में अभियुक्त विशाल शर्मा को गिरफ्तार किया था। विशाल शर्मा ने अभियुक्त सौरव सहदेव से स्मैक खरीद कर लाना बताया था।

जिस आधार पर अभियुक्त सौरव सहदेव (28) पुत्र सुरेंद्र सहदेव निवासी इंदिरा कॉलोनी चुक्कूवाला,जनपद देहरादून को थाना कोतवाली नगर में एनडीपीएस एक्ट में भी गिरफ्तार किया जिससे लगभग 109.10 ग्राम अवैध स्मेक बरामद की गयीं जिसकी कीमत लगभग कई लाख रूपये आंकी जा रही है। मुनाफे हेतु स्मैक का व्यापार करने पर अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की बढ़ोतरी की गई है।
पुलिस टीम में चीता कॉन्सटेबल चंदन,जसवंत के साथ क्षेत्राधिकारी नगर शेखर सुयाल,व0उ0नि0 लोकेंद्र बहुगुणा,चौकी प्रभारी धारा शिशुपाल राणा, एस आई महावीर सिंह शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.