11 क्षेत्र कंटेन्मेंट जोन फ्री,4 नए क्षेत्रों कन्टेंनमेंट जोन घोषित किये गए…डीएम डॉ आशीष कुमार – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

11 क्षेत्र कंटेन्मेंट जोन फ्री,4 नए क्षेत्रों कन्टेंनमेंट जोन घोषित किये गए…डीएम डॉ आशीष कुमार

जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव को लेकर वीडियो कान्फे्रसिंग के माध्यम से सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि अनलाॅक-5 में पर्यटन एवं विभिन्न व्यवसायिक गतिविधियां बढ जाने एवं त्यौहारी सीजन होने के फलस्वरूप कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं संक्रमण के प्रसार को रोकने हेतु विभिन्न स्तरों पर सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारी को क्षेत्रीय बाजारों, सार्वजनिक स्थानों पर पैनी निगाह रखते हुए संक्रमण के प्रसार को रोकने में सहायक उपायों मास्क, सेनिटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्यतः पालन करवायें तथा कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत बनाये कन्टेंनमेंट जोन में निरन्तर प्रभावी सर्विलांस करवाते हुए कन्टेंनमेंट जोन क्षेत्र से कोई व्यक्ति अन्य क्षेत्रों में आवागमन ना करें इसका विशेष ख्याल रखने तथा जन जागरूकता के साथ ही आईवरमैक्टिन दवा का वितरण करवाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि सभी लैब्स में सैम्पलिंग के दौरान सम्बन्धित व्यक्ति का पूर्ण विवरण रियल टाइम में वेबसाईट पर अद्यतन करने हेतु निर्देशित करें।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित 168/1 चुक्खुवाला, 16 वनस्थली बल्लुपुर (कैनाल रोड निकट सिनर्जी अस्पताल), राजपुर रोड साई मन्दिर के पास उत्तरांचल अस्पताल से पहले वाली गली एवं 184 कालीदास रोड हाथी बड़कला (निकट आई.आर.एस) में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने के फलस्वरूप जनहित में सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए उक्त 4 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि नगर निगम-देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित 159 किशननगर बर्थवाल निवास, जागृति विहार नत्थनपुर (रिंग रोड),बालावाला, डील हाउस डील काॅलोनी, न्यू काॅलोनी रांझावाला रायपुर, ईस्ट पटेलनगर मकान नम्बर 305/4-2, फैण्डस एन्कलेव डिफेन्स काॅलोनी एवं साई मन्दिर कैनाल रोड पर शिप्रा विहार कालोनी के गेट के सामने रायपुर, नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत स्थित आमबाग गली नम्बर-2 के यूकेजी अपार्टमेंट एवं आवास ए-3 एवं ए-4 बैराज उपनगरम तथा मसूरी क्षेत्रान्तर्गत क्रिस्चिन विपेज जार्ज स्कूल बर्लोगंज में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति पाये जाने के फलस्वरूप उक्त क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया था। उक्त क्षेत्रों का 14 दिनों तक एक्टिव सर्विलांस किया गया। सर्विलांस के दौरान किसी भी व्यक्ति में कोविड-19 के लक्षण नही पाये गये तथा मुख्य चिकित्साधिकारी की संस्तुति पर उक्त 11 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन से मुक्त किया गया हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published.