देहरादून
दून पुलिस ने शहर में नो एंट्री एरी में भारी वाहनों की एंट्री पर उठाया सख्त कदम 12 वाहन सीज किये।
DIG/SSP देहरादून की मुहिम में शांति, कानून एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने को लेकर थाना वसंत विहार के अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिस टीम नियुक्त कर लगातार चैकिंग की जारी है। इसी क्रम में पुलिस टीम को देहात क्षेत्र में नो एंट्री एरिया की संकरी सड़क पर भारी व्यावसायिक वाहनों की गतिविधियां संचालित होने की शिकायत मिलने पर पुलिस टीम द्वारा आज प्रातः सघन चेकिंग अभियान चलाकर देहात क्षेत्र के नो एंट्री एरिया में व्यावसायिक भारी वाहनों का आवागमन पाया गया जिस पर 12 ट्रक व डंपर को एमवी एक्ट के तहत सीज करते हुए थाने पर लाकर दाखिल किया गया । नो एंट्री जोन में भारी वाहनों की आवाजाही के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जारी है।