देहरादुन
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु प्रदेश में लागू लॉकडाउन के उल्लघंन करने पर 27 मार्च 2020 को प्रदेश में कुल 46 अभियोग पंजीकृत किये गये, जिसमें 263 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। प्रदेश में अभी तक कुल 271 अभियोगों 1528 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही अभी तक एमवी एक्ट के अन्तर्गत कुल 5778 वाहनों के चालान, 1590 वाहन सीज एवं 2429770 रूपये संयोजन शुल्क वसूला गया।
अशोक कुमार, महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड द्वारा समस्त जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि लॉकडाउन के दौरान 55 वर्ष से अधिक उम्र के कार्मिकों को यथा सम्भव ऐसे स्थानों पर ड्यूटी हेतु नियुक्त किया जाए, जहां पर वह कम से कम आमजनमानस के सम्पर्क में आए। क्योंकि ऐसे व्यक्ति की प्रतिरोधक क्षमता कम होती है और उनके संक्रमित होने की अधिक सम्भावना रहती है। ऐसे कार्मिकों से यथा सम्भव कार्यालयी कार्य लिया जाए।