देहरादून
उत्तराखंड में भी कोरोना का संक्रमण अब धीरे-धीरे कम होता नज़र आ रहा है। जिससे शासन प्रशासन के साथ जनता भी राहत की सांस ले रही है।
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रपट के अनुसार बुधवार को राज्य में संक्रमण की दर तेजी से घटती नज़र आ रही है।
जिससे साफ दिख रहा है कि अब कोरोना की रफ्तार कम ही नही बल्कि संक्रमित मरीज भी तेजी से ठीक हो रहे हैं।
बुधवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमित 156 नए मरीज मिले हैं। जिसके चलते 90865 संक्रमित मरीज हो चुके हैं जबकि 1 व्यक्ति की मौत भी हुई है। वहीं 86400 संक्रमित स्वस्थ होकर घर भी गए हैं।
वहीं राज्य के विभिन्न अस्पतालों में एक्टिव केस भी सिमटकर 1026 रह गए हैं।
राज्य के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को जिलावार संक्रमितों में अल्मोड़ा जिले में 14, बागेश्वर में 4, चमोली में 16, चंपावत में 7, देहरादून 53, हरिद्वार में 15, नैनीताल में 8, पौड़ी गढ़वाल में 6, रुद्रप्रयाग में 17, टिहरी गढ़वाल में 1 ,उधम सिंह नगर में 3 तथा उत्तरकाशी में 2 व्यक्तियों में कोरोना वायरस की पुष्टि दर्ज की गई है।