उत्तराखण्ड में शनिवार को मिले 1840 नए कोरोना संक्रमित,देहरादून में हुए 595 – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखण्ड में शनिवार को मिले 1840 नए कोरोना संक्रमित,देहरादून में हुए 595

देहरादून

उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को प्रदेश भर में 1840 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए , साथ ही पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश भर में 4383 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक होकर घर गए है।

जबकि उत्तराखण्ड में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 26814 है।

इसके साथ ही मंगलवार को 14 संक्रमित मरीजो की मौत हुई है।

जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर सबसे ज्यादा देहरादून जिले में 595 नए केस सामने आए हैं।

अगर प्रदेश में जिलेवार बात की जाए तो नैनीताल में 210,बागेश्वर में 67,चंपावत में 40 ,उत्तरकाशी में 47, हरिद्वार में 229,अल्मोड़ा में 182,रुद्रप्रयाग में 101,पिथौरागढ़ में 98,टिहरी में 42,चमोली में 77,पौड़ी में 58 और उधम सिंह नगर जिले में 93 नए केस आये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.