देहरादून
राज्य में कोरोना के आज रिकॉर्ड 429 नए मरीज, 1119 पहुंची कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा
उत्तराखंड में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 243 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई ।
अगर जिलावार बात की जाए तो अल्मोड़ा में 22,बागेश्वर में 14, चमोली में 17, चंपावत में 8, देहरादून में 142, हरिद्वार में 18, नैनीताल में 52, पौड़ी में 30, पिथौरागढ़ 35, रुद्रप्रयाग 36, टिहरी में 12, उधमसिंहनगर में 19, उत्तरकाशी में 31 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
जबकि राज्य में आज 3 मरीजों की मौत हुई जबकि 440 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।
रिकवरी रेट 91.45 प्रतिशत रहा इसके साथ संक्रमण दर 5.78 प्रतिशत पहुंची।