देहरादून
पर्वतीय प्रदेश उत्तराखण्ड में शनिवार को 8164 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। 2903 नए मामले सामने आए और 64 की कोरोना से मौत हुई।
राज्य के स्वास्थ्य विभग द्वारा जारी रिपोर्ट में लगातार राहत की खबर आ रही है। कोरोना संक्रमण के नए मामले 3000 से कम ही रहे। जबकि कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए लोगों की संख्या आज 8000 से ज्यादा रही।
शनिवार को प्रदेश में 2903 नए संक्रमण के मामले सामने मिले। जबकि 64 की कोरोना से मौत हुई और 8164 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ होकर डिसचार्ज हुए
प्रदेश में एक्टिव केसेस की संख्या 57929 है।
रिकवरी रेट 77 प्रतिशत से अधिक हो गया है।
अगर जिलावार नए संक्रमितों की बात कि जाए तो पिछले 24 घंटे में अल्मोड़ा में 221, बागेश्वर में 40, चमोली में 160, चंपावत में 89, देहरादून में 610 ,हरिद्वार में 465 , नैनीताल में 256, पौड़ी में 297, पिथौरागढ़ में 112, रूद्रप्रयाग 131, टिहरी में 281 , यूएसनगर में 183 उत्तरकाशी जिले में 58 नए मामले मिले हैं।