उत्तराखंड में सोमवार को 368 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं इसके साथ ही राज्य में कुल आंकड़ा 7744 पहुंच गया है। जिसमें से 55188 लोग ठीक हो चुके हैं प्रदेश में वर्तमान समय में केवल 4080 एक्टिव केस हैं राज्य में अब तक 1001 कोरोनावायरस मरीजों की मौत हो चुकी है वर्तमान में 16953 मरीजों की सैंपल रिपोर्ट आना पेंडिंग। अगर जिला वार बात करें तो ये आंकड़े मिलते हैं।
देहरादून में 97,टिहरी में 47,
नैनीताल में 45,हरिद्वार में 42,
यूएसनगर में 22,चमोली में 20,
पौड़ी मैं 19,पिथौरागढ़ में 19
रुद्रप्रयाग में 18,बागेश्वर में 13,
उत्तराकाशी में 10,चंपावत में 9,
अल्मोड़ा में 7 नए मरीज मिले हैं।