IMA की POP में 377 कैडेट पास आउट,भारत को मिले 288 जांबाज युवा अधिकारी

देहरादून

शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) देहरादून में भव्य पासिंग आउट परेड आयोजित की गई।

सेना की दक्षिण पश्चिमी कमान के जनरल आफिसर कमांडिंग इन चीफ ले. जनरल अमरदीप सिंह भिंडर बतौर रिव्यूइंग आफिसर परेड में पहुंचे।

पासिंग आउट परेड के बाद 377 जेंटलमैन कैडेट अफसर बनकर देश-विदेश की सेना का अहम हिस्सा बन गए। इनमें 288 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय थलसेना को प्राप्त हुए जबकि 89 युवा सैन्य अधिकारी आठ मित्र देशों अफगानिस्तान, भूटान, किर्गिस्तान, मालदीव, नेपाल, श्रीलंका, तजाकिस्तान व तंजानिया की सेना का हिस्सा बन गए।

साथ साथ सैन्य अकादमी के नाम देश-विदेश की सेना को 64 हजार 145 युवा सैन्य अधिकारी देने का इतिहास भी बन गया। मित्र देशों को मिले 2813 सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं ।

सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर देहरादून स्थित आइएमए में परेड शुरू हुई। कंपनी सार्जेंट मेजर विवेक कुमार, प्रणव, आर्यन सिंह, हिमांशु कुमार, जयेंद्र सिंह व अनिकेत ने ड्रिल स्क्वायर पर अपनी-अपनी जगह ली ।

छाती ताने देश के भावी कर्णधार इसी समय कदम बढ़ाते परेड के लिए मैदान पर पहुंचे। निरीक्षण अधिकारी दक्षिण पश्चिमी कमान के कमांडर (जनरल आफिसर कमांडिंग-इन-चीफ) लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह भिंडर ने परेड स्थल पर पहुंचकर परेड का निरीक्षण किया।

शनिवार को पासिंग आउट परेड के मद्देनजर अकादमी के आसपास सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद दिखी। इस ऐतिहासिक परेड का गवाह बनने देश विदेश के गणमान्य लोग व वरिष्ठ सैन्य अधिकारी भी अकादमी में मौजूद रहे।

बताते चलें कि इस बार अकादमी से आठ मित्र देशों के 89 जेंटलमैन कैडेट पास आउट हुए हैं। इनमें सबसे अधिक अफगानिस्तान के 43 कैडेट शामिल हैं। पास आउट होने के बाद सात मित्र देशों के कैडेट भले ही अपने-अपने देश की सेना की मुख्यधारा में शामिल हो गए, पर अफगानिस्तान के कैडेटों की स्थिति थोड़ी अलग होगी क्योंकि तालिबान के सत्ता पर काबिज होने के बाद अफगान राष्ट्रीय सेना का अस्तित्व ही समाप्त हो चला है। अफगानिस्तान में तालिबानी सत्ता के बाद कोई भी अफगान कैडेट सैन्य प्रशिक्षण के लिए आइएमए नहीं आया। इस लिहाज से मौजूदा परिपेक्ष्य में आइएमए से पास आउट होने वाला अफगान कैडेटों का यह अंतिम बैच माना जा रहा है।

रिव्यूइंग ऑफिसर ले,.जन.अमरदीप सिंह ने कैडेट्स को ओवरआल बेस्ट परफॉर्मेंस और अन्य उत्कृष्ट सम्मान से नवाजा। बिहार के समस्तीपुर जिले के मौसम वत्स को स्वार्ड आफ आनर से नवाजा गया, जबकि ऊधमसिंहनगर उत्तराखंड के नीरज सिंह पपोला को स्वर्ण, मौसम वत्स को रजत व मंडी हिमाचल प्रदेश के केतन पटियाल को कांस्य पदक मिला। भूटान के तेनजिन नामगे सर्वश्रेष्ठ विदेशी कैडेट चुना गया वहीं दक्षिण दिल्ली के दिगांत गर्ग ने सिल्वर मेडल (टीजी) हासिल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.