देहरादून,
पर्वतीय प्रदेश उत्तराखण्ड में बुधवार के हेल्थ बुलेटिन में 429 नए कोरोना पोजिटिव मरीज आए,
जबकी अब तक 827 मरीज उत्तराखंड में ठीक हुए हैं
14 मरीजों की मौत बुधवार को उत्तराखंड में हुई,
सब मिलकर 786 कोरोना मरीजो की मौत हुई अबतक सूबे में ,
अभी तक 56070 उत्तराखंड में मरीज अब तक मिले,
हालांकि 48798 कोरोना मरीज उत्तराखंड में स्वस्थ होकर घर भी गए ,
टोटल 6145 एक्टिव कोरोना के मरीज उत्तराखंड में ,
जबकि 87.03 रिकवरी रेट उत्तराखंड में हुआ,
अगर जिलावार बात करे तो देहरादुन में 157,हरिद्वार में 55,नैनीताल में 42,उधमसिंह नगर में 40 नए मरीज मिले।