देहरादून
अंकित चौधरी निवासी – वन विहार कालोनी हरिपुर नवादा, जोगीवाला थाना नेहरू कॉलोनी ने साईबर क्राईम सैल देहरादून में सूचना दी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके बैंक खाते से 50,000/- रूपये निकाल लिये गये हैं । अंकित चौधरी द्वारा दी गयी सूचना पर साइबर क्राइम सैल देहरादून द्वारा आनलाईन धोखाधड़ी के सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही करते हुए अंकित चौधरी के 50,000/- रूपये उनके बैंक खाते में वापस कराये गये।
3 अक्तुबर को अंकित चौधरी द्वारा साइबर क्राइम सैल देहरादून में साइबर सैल टीम द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा की गई।
आनलाईन धोखाधड़ी का तरीका
शिकायतकर्ता को अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर बताया गया कि उनका ATM कार्ड की केवाईसी अपडेट करनी है जिसके लिये उनके द्वारा ATM कार्ड के नम्बर मांग कर ओ0टी0पी0 मांगा गया। जिसके मिलने पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा शिकायतकर्ता के बैंक खाते से -50,000/- रूपये निकाल लिये गये ।
सायबर सेल देहरादून की तरफ से निवेदन किया गया है कि
किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहें, किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें, अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक पर क्लिक ना करें, अन्जान QR कोड स्कैन ना करें। सोशियल मीडिया एकाउण्ट में प्रायवेसी लगायें । जागरुक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें ।