देहरादून
मंगलवार को उत्तराखंड में कोरोना फिर रिकॉर्ड ध्वस्त करता दिखा
प्रदेश में मंगलवार को कोरोना से 5703 नए संक्रमित मरीज मिले।
कोरोना ने पिछले 24 घण्टे में 96 लोगों को मौत के आगोश में सुला दिया । अलावा इसके अभी 30000 से अधिक लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग है। इससे आने वाले समय मे स्थिति और भयावह होने की उम्मीद बढ़ने लगी है ।
अब अगर बात की जाए प्रदेश के तेरह जिलों कि तो प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार कोरोना ने अभी तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं।
प्रदेश की राजधानी देहरादून में दो हज़ार का आंकड़ा पार करते हुए 2218, हरिद्वार में 1024, नैनीताल में 848, ऊधमसिंह नगर में 397, उत्तरकाशी में 242, अल्मोड़ा में 189, चमोली में 214, टिहरी में 204, पिथौरागढ़ में 98, चंपावत में 58, बागेश्वर तो रुद्रप्रयाग में सबसे कम 35 संक्रमित मिले हैं। दूसरी तरफ 100 पहुंच रहा मौत का आंकड़ा भी भयावह है।