देहरादून
पर्वतीय प्रदेश उत्तराखण्ड में शनिवार को आज प्रदेश में कोरोना के 584 नये मामले मिले हैं। जिसके साथ अब प्रदेश में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर 85853 तक पहुंच गई है।
अभी तक प्रदेश में कोरोना के 77326 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं।
आज तक 1408 लोगो की म्रत्यु हो चुकी है।जबकि आज स्वस्थ होकर 556 लोग घर भी गए।
वहीं 17701 सैम्पल की रिपोर्ट आनी बाकी हैं ।
जबकि एक्टिव केस 6074 हैं,वहीं रिकवरी प्रतिशत 90.07 रहा।
अगर जिलावार बात की जाए ति शनिवार को प्रदेश में आए कोरोना के नये मामलों में
देहरादुन में 199,अल्मोड़ा में 18, बागेश्वर में 5, चमोली में 14, चम्पावत में 18, हरिद्वार में 29, नैनीताल में 125, पौड़ी में 35, पिथौरागढ़ में 15, रुद्रप्रयाग में 18, टिहरी में 35, ऊधमसिंह नगर में 40 एवं उत्तरकाशी में 33 मामले शामिल है।