करोड़ो रुपए की चोरी में लिप्त एसजीएसटी की टीम के 60 अधिकारियों ने एक दर्जन फर्मों के लगभग 16 दफ्तरों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी

देहरादून

उत्तराखण्ड में करोड़ों रुपये का टैक्स चोरी कर रही 12 फर्मों पर स्टेट जीएसटी की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी की हैं। इस दौरान जीएसटी की टीम ने 12 फर्मों के 16 प्रतिष्ठानों से करीब 12 करोड़ से ज्यादा का टैक्स चोरी करते हुए पकड़ा है। टीम सम्बंधित फर्म संचालकों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है। इधर, जीएसटी की टीम द्वारा टैक्स चोरी पर बड़ी कार्रवाई करने से राज्य में टैक्स चोरी करने वाली फर्मों में हड़कंप मच रखा है।

एसजीएसटी (राज्य कर विभाग) को लम्बे समय से प्राकृतिक पेट्रो पदार्थों (बिटुमिन) से जुड़ी फर्मों की टैक्स चोरी की शिकायत मिल रही थी। पुख्ता जानकारी मिलने पर जीएसटी की अलग अलग टीम के 60 अधिकारियों ने 12 फर्मों के देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की, काशीपुर, रुद्रपुर व हल्द्वानी आदि जगह चल रहे करीब 16 दफ्तरों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान फर्मों द्वारा बीते चार वर्ष से जीएसटी चोरी करने की जानकारी मिली है।

इन फर्मों से संबंधित 16 प्रतिष्ठान फर्जी कारोबार के माध्यम से आइटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट) का लाभ लेकर सरकार को 12 करोड़ रुपये से अधिक का चूना लगा चुके थे। राज्य कर विभाग की टीम ने बड़ी संख्या में इन फर्मों से आय-व्यय से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज कब्जे में लिए हैं।

आयुक्त राज्य कर डॉ अहमद इकबाल के मुताबिक पिछले कुछ समय से इन फर्मों के कारोबार पर बारीकी से नजर रखी जा रही थी। विभाग को इस तरह की सूचना मिल रही थी कि ये फर्में फर्जी कारोबार के माध्यम से करोड़ों रुपये का आइटीसी का गलत तरीके से क्लेम प्राप्त कर रही हैं।

साथ ही इन्हें मानकों के विपरीत अपने कर की देयता से समायोजित किया जा रहा था। जीएसटी की कार्रवाई फिलहाल जारी है। फर्मों ने कब से और कितना टैक्स चोरी किया है, इसकी गणना जारी है। साथ ही कब्जे में लिए गए दस्तावेज का भी टीम परीक्षण कर रही है। इसके बाद सम्बंधित फर्मों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.