उत्तराखण्ड में प्रथम बार आयोजित राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेले में 600 उम्मीदवारों ने कराया रजिस्ट्रेशन – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखण्ड में प्रथम बार आयोजित राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेले में 600 उम्मीदवारों ने कराया रजिस्ट्रेशन

देहरादून

भारत सरकार के कौशल एवं उद्यमिता मंत्रालय के प्रशिक्षण महानिदेशालय द्वारा प्रदेश में पहली बार क्षेत्रीय निदेशालय कौशल विकास एवं उद्यमिता उत्तराखंड के तत्वाधान में अगोजित किया गया। राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान देहरादून परिसर ग्रीन पार्क निरंजनपुर देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला 2021 का आयोजन प्रदेश में पहली बार हुआ।

मेले के मुख्य अतिथि विजय कुमार आईएएस सचिव उत्तराखंड कौशल विकास मिशन चेहरादून थे। राज्य निदेशालय की तरफ से मेले में जे०एम० नेगी उपनिदेशक, अजय सिंह क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी, देहरादून व अन्य उपस्थित रहे। मंच का संचालन क्षेत्रीय निदेशालय सहायक निदेशिका भारती साहनी ने किया।

क्षेत्रीय निर्देशक डीके ओझा द्वारा मुख्य अतिथि समेत सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत कर अप्रेंटिसशिप योजना के बारे में विस्तार से बताया। मुख्य अतिथि विजय कुमार यादव द्वारा दीप प्रज्वलन कर मेले का शुभारंभ किया गया।

क्षेत्रीय निदेशालय के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक पीएन यादव ने अप्रेंटिसशिप योजना के प्रावधानों वाहन आदि के बारे में विस्तार से अवगत कराया।

मुख्य अतिथि ने भी अपने सम्बोधन में कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में यदि उद्योगों को बनाये रखना है तो उनको अपने कर्मचारियों को समय के अनुसार अपडेट व अपग्रेड करते रहना होगा। उन्होंने भी कहा कि उद्योगों को कुशल मानव शक्ति आईटीआई द्वारा ही उपलब्ध कराई जाती रही है। यदि ऐसे में छात्र केवल अप्रेंटिस ही पूरी करलें तो ये भी उनके लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होगा। राज्य सरकार भी अपने कुछ आईटीआई को समय और मांग के अनुसार ही नयी टेक्नोलोजी को अपग्रेज अपडेट कर रही है। भारत सरकार की तरह राज्य सरकार भी उद्योगों को अप्रेंटिसशिष योजना के अन्तर्गत कुछ प्रोत्साहन राशि देने पर विचार कर रही है ताकि वे अपने अधिक से अधिक बेरोजगारों को अप्रेंटिसशिप उपलब्ध करवा सकें। उन्होंने छात्रों से भी कहा कि उनको नियोक्ता कम्पनियों के सामने अपने हुनर को सही ढंग से प्रस्तुत करना होगा ताकि वे आपको रोजगार मुहैय्या करवा सकें।

मुख्य अतिथि द्वारा यह भी कहा गया कि संभवतः कुमायू एवं गढ़वाल मण्डल के कुछ जिलों के उम्मीदवार किन्ही कारणों से इन मेलों में भाग न ले सके हो परन्तु आने वाले समय में जरूर भाग लेंगे। क्षेत्रीय निदेशालय को दोनों मण्डलों के दूरस्थ जिलों में भी इस तरह के मेलों का आयोजन करने पर विचार करना चाहिए।

अन्त में क्षेत्रीय निदेशालय के उपनिदेशक ज्ञान प्रकाश चौरसिया द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

मेले में देहरादून की ऑप्टो इलेक्ट्रोनिक्स,आयुध निर्माणी, भारतीय पैट्रोलियम संस्थान, ओएनजीसी, इलैक्ट्रोनिक रेटरी, राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान, उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड, उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिए टाटा मोटर्स लि०- पन्त नगर, हीरो मोटर कॉर्प हरिद्वार,सीलो, सोलटेक, नील मेटलस, असाही इण्डिया ग्लास लि., पेनासोनिक लाईक सोल्यूशन इण्डिया प्रा.लि.आदि कम्पनियों ने भाग लिया। इसके अलावा विडलाज सायोटेक-देहरादून टैफोडिल्स लैबोरेटरीज-देहरादून,हिन्द रेक्टीफायर्स लिए देहरादून तथा डिक्शन सेलाकुई ने भी मेले में प्रतिभाग किया।

लगभग 600 उम्मीदवारों द्वारा मेले में भाग लेकर अप्रेंटिसशिप के लिए पंजीकरण कराया गया। अप्रेंटिस के चयन के बाद से अभ्यर्थी उद्योगों में कार्यनित अभ्यास प्राप्त करने के बाद अपने कौशल में दक्ष होकर अपनी रूचि व व्यवसाय के अनुसार उद्योगों में रोजगार प्राप्त करने में सक्षम हो सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.