उत्तराखंड में रविवार को मिले कोरोना के 66 नए केस,तीन जिलों में कोई मरीज नही,देहरादून में 31

देहरादून

उत्तराखंड में भी कोरोना का संक्रमण का असर अब धीरे-धीरे काफी कम होता नज़र आ रहा है। जिससे हर ओर राहत की सांस ली जा रही है।

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रपट के अनुसार रविवार को राज्य में संक्रमण काफी तेजी से घटा है।

मार्च में कोरोना के दम तोड़ने का हमारा दावा सच होने वाला है। वही प्रदेश की राजधानी में अब तक सबसे ज्यादा संक्रमित मिलते रहे। आज मिले 31 मरीज और बागेश्वर के साथ ही यू एस नगर और अलमोडा में कोई मरीज न मिलने से ये जाहिर है कि कोरोना जल्दी ही सांस लेनी बन्द कर देगा। मास्क ओर सेनेटाईज़र बिकने कम हो गए हैं। लोगो पूनः अपनी पहचान का मौका मिल गया है लोग सच मे पहचानना भूल चुके थे।

रविवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमित राज्य में कल के मुकाबले 30 कम हुए और 66 नए मरीज मिले हैं।
जबकि 1 व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं 86857 संक्रमित स्वस्थ होकर घर भी गए हैं।

रविवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों में एक्टिव केस भी 982 हो गए हैं,साथ मे रिकवरी रेट 95.15 प्रतिशत हो गया है।

राज्य के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को जिलावार संक्रमितों में अल्मोड़ा जिले में 00, बागेश्वर में 00 चमोली में 9, चंपावत में 4, देहरादून 31, हरिद्वार में 8, नैनीताल में 1, पौड़ी गढ़वाल में 2, रुद्रप्रयाग में 3, टिहरी गढ़वाल में 1 ,उधम सिंह नगर में 00 तथा उत्तरकाशी में 5 व्यक्तियों में कोरोना वायरस की पुष्टि दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.