देहरादून
गुरुवार को राज्य वन सेवा के सात अधिकारियों का तबादला तबादला सची जारी की गयी है
अपर सचिव विजय कुमार ने यह तबादला सूची जारी की।
जारी की गई लिस्ट में राजाजी टाइगर रिजर्व देहरादून में वन्य जीव प्रतिपालक कोमल सिंह को प्रभारी उपनिदेशक गोविंद पुश विहार पुरोला के पद पर भेजा गया।
बदरीनाथ वन प्रभाग के उप प्रभागीय वनाधिकारी उमेश कुमार को प्रभारी प्रभागीय वनाधिकारी भूमि संरक्षण वन प्रभाग लैंसडाउन के पद पर तैनात किया गया है।
तराई केंद्रीय वन प्रभाग के उप प्रभागीय वनाधिकारी उमेश चंद्र तिवारी को प्रभारी प्रभागीय वन अधिकारी भूमि संरक्षण वन प्रभाग रामनगर के पद पर ट्रांसफर किया गया।
उप प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी कामता प्रसाद वर्मा को प्रभारी प्रभागीय वनाधिकारी अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट में तैनात किया गया ।
टौंस वन प्रभाग के उप प्रभागीय वनाधिकारी रविंद्र नाथ श्रीवास्तव को प्रभारी उप निदेशक गंगात्री नेशनल पार्क भेजा है।
उत्तराखंड वन विकास निगम में ही प्रतिनियुक्ति पर तैनात करुणा निधि भारती को क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तराखंड वन विकास निगम कुमायूँ बनाया गया।
उत्तराखंड वन विकास निगम में प्रतिनियुक्ति पर तैनात सोहन लाल को प्रभारी प्रभागीय वनाधिकारी सिविल सोयम पौड़ी में तैनाती की गई है।