देहरादून
पर्वतीय प्रदेश उत्तराखण्ड में हालांकि कल के मुकाबले कुछ हल्का मामला रहा लेकिन फिर भी कोरोना के काफी ज्यादा मरीजों का आना भी माथे पर चिंता की लकीरें डाल रहा है।
सूबे स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तरखंड राज्य में 725 लोग कोरोना संक्रमित मिले है।
जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 81211 हो गयी है।
अभी तक 72987 कोरोना संक्रमित लोग उत्तराखंड राज्य में ठीक हो चुके है।
वहीं प्रदेश में टोटल एक्टिव केस 5934 एवं टोटल मृत्यु 1341 है।
हालांकि आज 9 लोगो की मृत्यु की बात स्वास्थ्य विभाग ने बताई है।
सूबे का रिकवरी रेट 89.87 हुआ।
जिलावार बात की जाए तो अल्मोड़ा में 20, बागेश्वर 18, चमोली 57, देहरादून 256, हरिद्वार 43, नैनीताल 115, पौड़ी 79, पिथौरागढ़ 55, रुद्रप्रयाग 18, टिहरी 13, उधमसिंहनगर 30 और उत्तरकाशी में 21 मरीज मिले।