देहरादून
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का बढ़ना लगातार जारी है। शनिवार को भी 264 पॉजिटिव के मामले सामने आए। जिनमे नैनीताल में 95 मामले आ गए जबकि हरिद्वार में 42,देहरादून में 27, पौड़ी गढ़वाल में चार, पिथौरागढ़ में 7,उधम सिंह नगर में 30, उत्तरकाशी में 17, टिहरी गढ़वाल में दो,रुद्रप्रयाग में एक,बागेश्वर में 31,चंपावत ओर अल्मोड़ा में चार मामले आए ।इससे साफ जाहिर है कि पर्वतीय जिलों में फिर तेजी से कोरोना वायरस आने वाकई समय मे पुनः पांव पसाड
रेगा। प्रदेश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर भी 83 हुई है। आज तक प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 7447 पहुंच गई है जिसमें से 4330 रिकवर हुए हैं।