महिला तस्कर के कब्जे से 10 लाख की हेरोइन बरामद

देहरादुन/विकासनगर

 

विकास नगर क्षेत्र से एक महिला तस्कर के कब्जे से 75 ग्राम स्मैक (हेरोइन) बरामद की गई जिसकी कीमत लगभग 10 लाख आँकी गई है। महिला तस्कर के नेटवर्क की जानकारी की जा रही है।

 

महिला अभियुक्ता ने पूछताछ करने पर जानकारी दी जिसके अनुसार उसके द्वारा बताया गया कि वह ग्राम देउरिया जिला बरेली की रहने वाली है, उसके 7 बच्चे है, उसके पति लकड़ी का कारोबार किया करते है। ज्यादा बच्चे होने के चलते परिवार का खर्चा पूरा नही होने के कारण उसके द्वारा परिवार का खर्चा चलाने के लिए स्मैक ( हेरोइन) की तस्करी करनी शुरू कर दी। बरेली में बहुत आसानी से स्मैक मिल जाती है। उसके द्वारा 2 वर्ष पूर्व स्मैक बेचने का काम शुरू किया गया। पहले उसके द्वारा अपने गांव व आस – पास के गांव में स्मैक बेचकर रुपये कमाये। इसी बीच जानकारी मिली कि उत्तराखंड के जनपदों देहरादून, हरिद्वार में स्मैक काफी ऊँचे दाम में बिक जाती है, जिस कारण उसने देहरादून में स्मैक बेचने की योजना बनाई। एक व्यक्ति से उसकी स्मैक लेने की डील हुई। जिस पर उसके द्वारा 2 दिन पहले बरेली जाकर 75 ग्राम स्मैक खरीदी थी, जिसको लेकर वह सीधे अपने घर गई और आज रोडवेज की बस में सुबह बैठकर ISBT देहरादून आयी तथा वहाँ से प्राइवेट की बस से डाकपत्थर पहुँची। इससे पहले में उस व्यक्ति को स्मैक दे पाती पुलिस ने पकड़ लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.