देहरादून
पर्वतीय प्रदेश उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से लगातार नए मामलों का बढ़ना जारी हैं।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 8390 नए मामले सामने आए। जबकि 118 लोगों की कोरोना से मौत हुई और 4771 लोग कोरोना जैसी महामारी को मात देकर स्वस्थ होकर अपने घर वापस पहुंच गए।
शनिवार को भी राहत जैसी कोई बात नज़र नहीं आई।
सूबे के पर्वतीय और मैदानी जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार को पिछले 24 घंटे में राज्य में 8390 नए मामले सामने आ गए वहीं 118 लोगों की कोरोना से मौत हुई और 4771 लोग कोरोना जैसी महामारी से मुक्त होकर स्वस्थ हुए।
उत्तराखण्ड में एक्टिव केसों की संख्या 71174 पहुंच गई है। रिकवरी रेट 66 प्रतिशत तक गिर गया है।
यदि जिलावार नए मरीजो की बात की जाए तो शनिवार को अल्मोड़ा में 247,बागेश्वर में 237, चमोली में 175,चंपावत में 322, देहरादून में 3430, हरिद्वार में 812, नैनीताल में 636, पौड़ी में 203, पिथौरागढ में 208, रूद्रप्रयाग में 271, टिहरी में 424, यूएसनगर में 1159 और उत्तरकाशी में 266 मामले सामने आए।