बार को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोला जा रहा है…सुबोध उनियाल

देहरादून

 

पर्वतीय प्रदेश उत्तराखंड की सरकार ने कोविड कर्फ्यू को चाहे 22 से बढ़ाकर 29 जून कर दिया हो लेकिन आम लोगोंके साथ ही व्यापारियों को राहत देने का प्रयास भी किया है। सरकार ने रेस्टोरेंट और होटलों के साथ ही बार को खोलने का फैसला कर लिया है।

 

शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में कोविड कर्फ्यू को लेकर रविवार को एक अहम बैठक आयोजित की गई। जिसमें फैसला लिया गया कि होटल, रेस्टोरेंट सहित बार को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोल दिया जाए। उन्होंने बताया कि होटलों को रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक बंद रखा जाएगा। सुबोध ने कहा कि भले ही प्रदेश में कोरोना केसों में कमी हो रही हो परन्तु प्रदेश कि सरकार कोई ढिलाई नहीं बरतना चाहती, सभी को सख्ताई से कोविड गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा और उल्लंघन पर सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यहां ये भी उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा पहले ही शराब की दुकानें खोलने की अनुमति दी जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.