अब 2 अगस्त से 9से 12 वीं तक के बच्चे जाएंगे स्कूल,6से 8वीं तक के बच्चे 16 अगस्त से जाएंगे स्कूल – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

अब 2 अगस्त से 9से 12 वीं तक के बच्चे जाएंगे स्कूल,6से 8वीं तक के बच्चे 16 अगस्त से जाएंगे स्कूल

देहरादून

उत्तराखण्ड सरकार ने 2 अगस्त 2021 से कक्षा 6 से 12 वीं तक के छात्रों के लिए स्कूलों को खोले जाने को निर्णय लिया था। अब इस फैसले में सरकार ने कुछ बदलाव किया है।

जानकारी के अनुसार पहले चरण में आगामी 2 अगस्त को कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूलों को खोलने की तैयारी की जा रही है ।

दूसरी तरफ दूसरे चरण में कक्षा 6 से लेकर कक्षा 8 वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल खुलेंगे। स्कूल खुलने का दूसरा चरण आगामी 16 अगस्त से स्कूलों का खुलना शुरू होगा। वहीं स्कूलों को खोलने को लेकर भी समय निर्धारित कर दिया गया है। जिसके अनुसार नवी से बारहवीं तक के बच्चे केवल 4 ही घंटे पढ़ाई करेंगे वही 16 अगस्त से छठी से आठवीं तक के स्कूल भी खुलेंगे तो वहां केवल 3 घंटे ही पढ़ाई कराई जाएगी।

यहां बताते चलें कि शिक्षा सचिव राधिका झा की अध्यक्षता में हुई इस महत्त्वपूर्ण बैठक में यह निर्णय लिया गया है। इसी बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि स्कूलों को खोले जाने को लेकर कोरोना गाइडलाइन का पालन भी अवश्य किया जाए। साथ ही साथ इस केटेगरी के सभी स्कूलों को अपनी स्वयं की SOP तैयार कर शिक्षा निदेशालय को समयबद्ध तरीके से भेजने के आदेश भी जारी किये गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *