आज़ादी का अमृतमहोत्सव में 23 से 29 अगस्त तक विशेष सप्ताह शुरू, केबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने की शुरुआत – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

आज़ादी का अमृतमहोत्सव में 23 से 29 अगस्त तक विशेष सप्ताह शुरू, केबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने की शुरुआत

देहरादून

 

कैबिनेट मंत्री एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो द्वारा राष्ट्र की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मनाये जा रहे आजादी के अमृतमहोत्सव कार्यक्रम के तहत देहरादून के डाकरा में आयोजित दो दिवसीय फोटो प्रर्दशनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उद्घाटन किया।

आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजनों के हिस्से के रूप में, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा 23 से 29 अगस्त तक “विशेष सप्ताह” मना रहा है। इसके तहत देशभर में मीडिया की विभिन्न इकाइयों के माध्यम से कई गतिविधियां और कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

कार्यक्रम में सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की वीरगाथा को नाटक के माध्य्म से प्रर्दशित कर अंग्रेजों से भारत माता की आजादी के लिए उनके बलिदान को याद किया गया।

 

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भारत सरकार आजादी की 75वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मना रही है जिसके तहत आज देहरादून में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के आजादी के दीवानों ने ब्रिटिश उपनिवेशवादियों के खिलाफ आजादी के संघर्ष को लड़ा। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम देश की युवा पीढ़ी को आजादी के संघर्ष एवं स्वतंत्रता सैनानियों के बलिदानों व कुर्बानियों की याद दिलाते हैं और देश के भविष्य को गौरवशाली अतीत से परिचित कराते हैं और इस प्रकार के आयोजनों से लोगों तक इन वीर गाथाओं की जानकारी पहुंचती है । इस अवसर पर उन्होंने देश के वीर शहीदों को नमन किया और आयोजकों को सुंदर प्रदर्शनी और नाटकीय चित्रण के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर विष्णु प्रसाद,डॉ कमलेश सहित अन्य लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published.