जन्मेजय खण्डूरी (IPS) ने SSP देहरादून का चार्ज सम्भाला, कहा पारदर्शिता के साथ कार्य कर पब्लिक ओरिएंटेड पुलिसिंग मेरी प्राथमिकता – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

जन्मेजय खण्डूरी (IPS) ने SSP देहरादून का चार्ज सम्भाला, कहा पारदर्शिता के साथ कार्य कर पब्लिक ओरिएंटेड पुलिसिंग मेरी प्राथमिकता

देहरादून

जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खण्डूरी (IPS) द्वारा बतौर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून का कार्यभार ग्रहण किया गया।

कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त अपनी प्राथमिकताओं के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया गया कि उनकी प्राथमिकता पारदर्शिता के साथ कार्य करते हुए पब्लिक ओरिएंटेड पुलिसिंग करना है। उनके निर्देशन में देहरादून पुलिस जनता के साथ व्यवहार कुशलता से कार्य करते हुए उनकी समस्याओं के निस्तारण हेतु हर समय उपलब्ध रहेगी। उक्त व्यवस्था के सुचारु संचालन के लिए प्रतिदिन रात्रि में एक राजपत्रित अधिकारी को नियुक्त किया जायेगा जो रात्रि के समय भी पीडित व्यक्ति की सहायता हेतु उपलब्ध रहेंगे। पुलिस के पास आने वाले प्रत्येक पीड़ित की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जायेगा तथा यह प्रयास रहेगा की पीड़ित व्यक्ति को हर हाल में सहायता उपलब्ध हो सके। थाना चौकियों में भी पब्लिक ओरिएंटेड पुलिसिंग को बढावा दिया जायेगा, जिससे लोगो के मन में थाना चौकियों के प्रति विश्वास बढे। यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में बातचीत करते हुए महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि यातायात व्यवस्था सुचारू संचालन हेतु सभी संबंधित विभागों को सामूहिक प्रयास करने होंगे तभी एक प्रभावी कार्ययोजना तैयार की जा सकेगी। इसके लिए सभी संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए एक प्रभावी कार्ययोजना बनाई जाएगी तथा उसके अनुरूप यातायात का संचालन सुनिश्चित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.