त्यागी सभा देहरादून प्रगति की ओर अग्रसर है,जल्द ही कुछ और नई उपलब्धियां समाज के सामने होंगी…सतीश कुमार त्यागी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

त्यागी सभा देहरादून प्रगति की ओर अग्रसर है,जल्द ही कुछ और नई उपलब्धियां समाज के सामने होंगी…सतीश कुमार त्यागी

देहरादून

त्यागी सभा देहरादून की साधारण सभा शिवालिक एकेडमी राजावाला देहरादून में सम्पन्न हुई।

वार्षिक साधारण सभा के लिए सेवाराम त्यागी की अध्यक्षता में सभा शुरू हुई। साधारण सभा का संचालन सचिव नीरज कान्त त्यागी ने किया । त्यागी सभा देहरादून के संरक्षक कर्नल सुरेश चन्द त्यागी, हरीराज त्यागी एवम राजेन्द्र त्यागी संरक्षक मंडल का सभा के उपाध्यक्षो सतपाल ,सोमदत्त,अनिल माछरा व अनिल सैदपुर द्वारा स्वागत किया गया। कार्रवाई के दौरान सभा मे उपस्थित सभी बुजुर्गों का सभा के समस्त पदाधिकारियों द्वारा मालाओं से स्वागत किया गया।


त्यागी सभा देहरादून के सचिव नीरज कान्त त्यागी ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट को पढकर सुनाया जिसमे सचिव ने बताया कि सभा का बैंक खाता पिछले काफी समय से बन्द पडा था इस बैंक खाते को चालू कराने को कार्रवाई के फल स्वरूप अगस्त 2020 से यह बैंक खाता विधिवत चालू हुआ है। समाज के लोगों को आपस में जोड़ने के लिए फोन निर्देशिका का महत्वपूर्ण महत्व है परंतु वर्ष 2005 के पश्चात त्यागी समाज की कोई फोन निर्देशिका प्रकाशित नहीं हो पाई है प्रबंधन कार्यकारिणी के सभी सदस्यों के प्रस्ताव के बाद कहा गया कि 2005 से अभी तक बहुत कुछ बदल गया है कुछ त्यागी भाई दूसरे शहरो में चले गए हैं और कुछ देहरादून में आए हैं अतः सर्वसम्मति से नई फोन निर्देशिका शीघ्र प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया सभी से संपर्क करके डाटा इकट्ठा करना एक जटिल व जोखिम भरा कार्य था फिर भी जनवरी 2021 तक अधिकतम निवासियों का डाटा एकत्रित करके “त्यागी चेतना” नाम से फोन निर्देशिका 2021 प्रकाशित की गई जिसका विमोचन फरवरी 2021 में कय्या गया। त्यागी चेतना में 466 लोगो की जानकारी के साथ ही स्वास्थ्य एवम पुलिस प्रशासन संबंधी फोन नंबर दिए गए हैं ताकि आवश्यकता पड़ने पर इनसे संपर्क किया जा सके ।

त्यागी सभा देहरादून का पंजीकरण जुलाई सन 2000 में कराया गया था जिसकी वैधता 5 वर्ष बाद जुलाई 2005 में समाप्त हो गई थी। बाद के वर्षों में नवीनीकरण का प्रयास तो किया गया परंतु कोई ना कोई व्यवधान आते रहे। परिणाम स्वरूप सभा के पंजीकरण का नवीनीकरण नहीं हो पाया। वर्तमान प्रबंधन कार्यकारिणी ने इस विषय को गंभीरता पूर्वक लिया 21 वर्ष के आवश्यक दस्तावेज नियमावली के अनुसार तैयार करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य था सभा के अध्यक्ष के मार्ग निर्देशन और पूर्ण कार्यकारिणी के सहयोग से आवश्यक दस्तावेज तैयार करके 22 जुलाई 2021 को रजिस्टार ऑफिस में फाइल जमा करा दी गई है रजिस्टार ऑफिस में दस्तावेजों की जांच परीक्षण के उपरांत सूची पंजीकरण होगा और आगे की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी 21 वर्षों के दस्तावेजों का परीक्षण एक जटिल कार्य है जिसमें कई महीने लग सकते हैं। हमें विश्वास है की नवीनीकरण इस वर्ष हो जाएगा और प्रबंधन कार्यकारिणी की एक बड़ी उपलब्धि हासिल होगी।
वित्त वर्ष 2020-21 में प्रबंधन कार्यकारिणी की पांच बैठके भिन्न-भिन्न स्थानों पर आयोजित की गई सभी बैठकों में अनुशासन एवं कोरोनावायरस से बचाव का पूरा ध्यान रखा गया। इन बैठकों में सभी सम्मानित सदस्यों के विचार जानकर ही बहुमत के आधार पर निर्णय लिए गए प्रबंधन कार्यकारिणी ने मार्च 2021 में होली मिलन कार्यक्रम भी रखा था परंतु करोना संक्रमण के तेजी से फैलाव व विभिन्न प्रतिबंधों के कारण स्थगित करना पड़ा भविष्य में त्यागी मिलन पिकनिक धार्मिक स्थानों की यात्रा कार्यक्रम रखा जाएगा जिसमें आप सभी का पूर्ण सहयोग अपेक्षित है।

इसके बाद सभा के अध्यक्ष सतीश कुमार त्यागी ने कहा कि त्यागी सभा देहरादून प्रगति की ओर अग्रसर है,जल्द ही कुछ और नई उपलब्धियां समाज के सामने होंगी। उन्होंने त्यागी समाज की एकजुटता व सभा को प्रगति की ओर ले जाने पर प्रकाश डाला तथा शिवालिक एकेडमी राजावाला रोड देहरादून के सी.एम.डी. सोमदत्त त्यागी का सभा के आयोजन पर आभार व्यक्त किया ।

इस दौरान कवि एवम कवयित्री श्रीकांतश्री,महिमाश्री ने कविता सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

सभा मे त्यागी बन्धुओं में डा. राधेश्याम त्यागी, प्रवीन त्यागी टीटू,आनन्द त्यागी,दुष्यन्त त्यागी, धीरेन्द्र त्यागी,राकेश त्यागी,संजीव त्यागी,डॉ आर एस त्यागी,जितेंद्र त्यागी,रामेश्वर त्यागी,के के त्यागी,राजपाल त्यागी,रामनरेश त्यागी,अजय त्यागी,अमित त्यागी,नीलम त्यागी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.