5 अक्टूबर तक सर्वे चोक से विकास भवन रोजगार तिराहा तक सड़क बन्द,देखिए ऑप्शन – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

5 अक्टूबर तक सर्वे चोक से विकास भवन रोजगार तिराहा तक सड़क बन्द,देखिए ऑप्शन

देहरादून

अपर जिला अधिकारी वित्त एवम राजस्व की अध्यक्षता मे स्मार्ट सिटी देहरादून व अन्य कार्यदायी संस्था की मीटिंग आयोजित की गई जिसमें निर्णय लिया गया कि सर्वे चौक से रोजगार दफ्तर तिराहा कुल 140 मीटर तक निर्माण कार्य दिनाक 5 अक्टूबर तक पूर्ण कर लिया जायेगा

जिसके दृष्टिगत 29 सितंबर से सर्वे चौक से रोजगार तिराहा आना-जाना पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

सर्वे चौक से रोजगार तिराहे का प्रयोग करते हुये देहरादून शहर आने-जाने वाले वाहनों हेतू डायवर्जन प्लान निम्नवत रहेगा …

👉सर्वे चौक होते हुये परेड ग्राउण्ड की ओर जाने वाले वाहन क्रॉस रोड़- बुद्धा चौक होते हुये अपने गन्तव्य स्थानों की ओर जायेंगे, जबकि

👉कनक चौक से रोजगार तिराहे होते हुये सर्वे चौक की ओर जाने वाले वाहन कनक चौक से बेनी बाजार होते हुये सर्वे चौक की ओर जायेंगे ।

देहरादून की संभ्रान्त जनता एवं उक्त मार्गों का प्रयोग करने वाले वाहन स्वामियों / चालकों से अनुरोध है कि अपने गन्तव्य स्थान तक पहुँचने तथा किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिये इन मार्गों के प्रयोग से बचते हुए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें तथा निजी वाहनों के प्रयोग से बचें, व्यवसायिक वाहनों का प्रयोग करें । यथासम्भव चौपहिया वाहनों के प्रयोग से बचते हुए दुपहिया वाहनों का प्रयोग करें। अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल में ही पार्क करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.