आम आदमी पार्टी की रोजगार गारंटी यात्रा सोमेश्वर पहुंची, स्थगित – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

आम आदमी पार्टी की रोजगार गारंटी यात्रा सोमेश्वर पहुंची, स्थगित

देहरादून

आम आदमी पार्टी की रोजगार गारंटी यात्रा लगातार जारी है। आज यह रोजगार गारंटी यात्रा छठे दिन सोमेश्वर विधानसभा पहुंची ,जहां स्थानीय लोगों ने स्वागत करते हुए कर्नल कोठियाल का अभिनंदन किया।

सोमेश्वर पहुंची इस यात्रा की शुरुआत कर्नल कोठियाल ने कौसानी से की, जहां उन्होंने स्थानीय युवाओं से रोजगार के मुद्दों पर चर्चा की, और उन्हें जानकारी दी कि ,सरकार बनते ही आप पार्टी प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को कैसे रोजगार मुहैया कराएगी। उन्होंने युवाओं को विश्वाश दिलाया कि, आप पार्टी की सरकार बनते ही बेरोजगारी की समस्या को दूर किया जायेगा।

इसके बाद वो गांधी आश्रम पहुंचकर उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और अनाशक्ति आश्रम में म्यूजियम का निरीक्षण किया।कर्नल कोठियाल चनोदा स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के स्मारक भी पहुंचे जहां उन्होंने सभी वीर सेनानियों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसके बाद कौसानी रोड से रोजगार गारंटी यात्रा शुरू हुई और ताकुल में जाकर संपन्न हुई। इस दौरान जनता ने कर्नल कोठियाल का जोरदार स्वागत किया। उसके बाद कर्नल कोठियाल ने रामलीला मैदान पहुंचने से पहले सोमेश्वर महादेव का आशीर्वाद लिया।

रामलीला मैदान में जनसमूह को जय हिंद से संबोधित करते हुए कर्नल कोठियाल ने कहा कि आज सुबह से अलग ही ऊर्जा महसूस कर रहा हूँ। उत्तराखंड, जहां से सेना की कुमाऊं व गढ़वाल की दो रेजीमेंट निकलती हैं। ऐसी भूमि के युवाओं से कौसानी में बातचीत का अवसर प्राप्त हुआ जो मेरा सौभाग्य है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का 17 साल का युवा भले ही बोलने में शर्माता हो लेकिन जब वो फौज में भर्ती होकर सरहद पर जाता है तो वही युवा दुश्मन के दांत खट्टे कर देता है।

उन्होंने आगे कहा कि नेता तो नहीं हैं मुझे हाथ जोड़ना तक नही आता, लेकिन मैं ये अच्छी तरह जानता हूं कि विपरीत हालातों में निर्णय कैसे लिए जाते हैं। उन्होंने केदारनाथ पुनर्निमाण का जिक्र करते हुए कहा कि यहां के युवा जांबाज और जोशीले हैं और केदारनाथ पुननिर्माण में यहां के युवाओं ने ही केदारनाथ को एक मुकाम तक ले जाने में हमारा सहयोग किया। हम उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार की गारंटी देते हैं। सरकार आते ही एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी। स्थानीय युवाओं को निजी और सरकार में 80 प्रतिशत नौकरी आरक्षित की जायेंगी। जॉब पोर्टल संचालित होगा, जो नौकरी देने व लेने का काम करेगा। नौकरी लगने तक बेरोजगार को हर महीने 5 हजार बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा। इसके लिए सभी युवा पंजीयन करा रहे हैं, जिन्होंने नहीं कराया वह भी समय से करा ले, ताकि उन्हें हमारी सरकार आते ही भत्ता लाभ मिल सके।

कर्नल कोठियाल ने सोमेश्वर विधानसभा पहुंचकर महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य पर जमकर निशाना साधा,उन्होंने बाल विकास विभाग में आउटसोर्सिंग के खेल का जिक्र करते हुए कहा कि, असउटसोर्सिंग कंपनी ए स्क्वॉयर ने विभाग में नौकरी के नाम पर युवाओं से 3 गुना पैसा वसूला। कर्नल ने कहा कि क्या रोज़गार में हो रहे भ्रटाचार का खुलासा करना राजनीति है ? क्या उत्तराखंड के युवाओं से रोज़गार के नाम पर पैसे वसूलने वाली बाहरी कंपनी की असलियत सामने लाना राजनीति है? क्या उत्तराखंड के युवाओं के हक़ के लिए लड़ना राजनीति है? अगर रेखा आर्य इसे राजनीति का नाम दे रही हैं तो हम कहना चाहते हैं कि, हां, हम इसी तरह की राजनीति करने के लिए आए हैं। कर्नल कोठियाल के रहते युवाओं के हक़ का समझौता कोई नहीं कर सकता है।

कर्नल ने कहा कि अगर रेखा आर्य और उनका विभाग पाक साफ हैं तो हम उन्हें खुली बहस की चुनौती देते हैं। समय और स्थान बताइए, आमने-सामने की बहस करेंगे और उत्तराखंड की जनता को सरकार का भ्रष्टाचारी चेहरा दिखाएंगे। अगर मुझे युवाओं के हक के लिए 50 बार भी लडना पडे तो मैं हमेशा तैयार हूं।

इस दौरान अचानक उनको आप के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर के 24 वर्षीय पुत्र सिकंदर के आकस्मित निधन की सूचना मिली। उन्होंने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त करते हुए दिवगंत आत्मा की शांति के लिए सभी ने 2 मिनट का मौन रखते हुए पार्टी द्वारा संचालित रोजगार गारंटी यात्रा को स्थगित करने की घोषणा कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.