स्मैक की तस्करी कर रही महिला अभियुक्ता अरेस्ट,पहले भी जा चुकी जेल – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

स्मैक की तस्करी कर रही महिला अभियुक्ता अरेस्ट,पहले भी जा चुकी जेल

देहरादून

महिलाएं भी उतर गई है राजधानी में समेक तस्करी में पकड़ी गई महिला भी यही बयान करती है बढ़ते खर्चे, पैसे कमाने की ललक और ऐशोआराम की ज़िंदगी किसे अच्छी नही लगती।

अवैध नशे व तस्करों के विरूद्ध एसएसपी जनमेजय खंडूरी के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी थाना डालनवाला में प्रभारी निरीक्षक एन.के.भट्ट के द्वारा गठित पुलिस टीम ने एक महिला तस्कर को पकड़ लिया।

बुधवार की शाम चेकिंग के दौरान एक महिला को मानसिंह वाला में डीबीएस कॉलेज को जाने वाली सड़क पर रोका तो उसकी एक्टिवा स्कूटी में 7.70 ग्राम स्मैक और स्मैक बेचकर कमाए गए 30200 नगद रुपये मिले।अभियुक्ता ज्योति नेगी के विरुद्ध थाना डालनवाला में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में अभियुक्ता द्वारा बताया कि वह अमूमन बरेली से स्मैक लेकर आती है तथा यहां पर नशे के आदी लोगों को छोटी-छोटी मात्रा में स्मैक बेचकर पैसा कमा रही है।

अभियुक्ता ज्योति नेगी (30) पत्नी संदीप सिंह नेगी,12 विष्णु रोड निकट डीबीएस कॉलेज करनपुर थाना डालनवाला देहरादून की निवासी है।

पुलिस को आशंका है कि ये महिला खुद भी नशा करती है महिला होने के कारण कोई जल्दी शक भी नही करता।

महिला से कुल 7.70 ग्राम स्मैक,30200 ₹ नगद
उसकी स्कूटी एक्टिवा UK07DN4274 से बरामद किए गए हैं। अभियुक्ता पहले भी NDPS ACT में थाना डोईवाला देहरादून से जेल जा चुकी है। पुलिस टीम में SI रश्मि रानी,कॉनस्टेबल सुनील चौधरी, महेश उनियाल,रजीना और कॉ. गीता थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.