युवाओं को नशे से दूर रखने का प्रयास समाज को स्वस्थ रखेगा..दिनेश कौशल – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

युवाओं को नशे से दूर रखने का प्रयास समाज को स्वस्थ रखेगा..दिनेश कौशल

देहरादून

मसन्दावाला क्षेत्र में एडजेक्ट एजुकेशन संस्था एवं निर्वाना फिटनेश जिम द्वारा गांधी जयन्ती के पर सफाई अभियान एवं नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम कय्या गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिनेश सिंह कौशल, सचिव, जगदीश चौहान एवं सिद्धार्थ थापा आदि ने सड़को में पड़े कूड़े आदि को साफ करते हुए जन जागरूकता अभियान चलाया। युवाओं एवं दुकानदारों को वोलेंटियर्स ने समझाया कि कूड़ादान बनाकर कूड़ा उसी में डालना चाहिये ताकू गंदगी न फैले ओर समाज बीमारियों से मुक्त रहे।

इस अवसर पर एडजेक्ट एजूकेशन संस्था के सचिव
दिनेश सिंह कौशल ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए सफाई बहुत आवश्यक है। कोरोना काल के दौरान सफाई की ही अहम भूमिका है। नशे को लेकर कौशल ने कहा कि नशे से रोग प्रतिरोग क्षमता कम होती है और नशा करने से कई बीमारियों को न्योता मिलता है। इसलिये समय समय पर इस प्रकार के अभियान संस्था चलाती रहती है। हमारा प्रयास है कि हम स्वस्थ रहेंगे तो समाज भी स्वस्थ रहेगा।

जगदीश चौहान अभियान के, मुख्य अतिथि ने कहा कि इस अभियान को युवाओं के बीच लगातार चलाते रहेंगे और उन्हें जागृत करते रहेंगे तभी हमारे नौजवान साथी मजबूत बनेगे और देश आगे बढेगा।

संयोजक सिद्धार्थ थापा ने कहा कि संस्था के माध्यम से युवाओं के बीच में यह अभियान सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षित कराके नशे से दूर करने का प्रयास करूंगा।

इस अवसर पर आनंद जगूड़ी, हरेंद्र बेदी,लकी राणा ,पंकज थापा , शुभम परवाल,रुक्कम थापा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.