श्रष्टि चौहान के आल इंडिया सीडीएस में 17 वीं रेंकिंग में लेफ्टिनेंट चुने जाने पर दून आवास पर बधाई देने वालो का तांता

देहरादून/पौड़ी

श्रष्टि चौहान के कंबाइड डिफेंस सर्विसेज (सीडीएस-II) 2020 में ओटीए (महिला) में ऑल इंडिया 17 रैंक के साथ लेफ्टिनेंट चुने जाने पर पौड़ी से लेकर देहरादून तक खुशी की लहर।
अजबपुर खुर्द, देहरादून के वर्तमान निवासी सृष्टि के पिता विनोद चौहान जो कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी है कहते हैं कि आज मुझे खुद को एक ऐसी बेटी का पिता होने पर गर्व है जो देश के लिए कुछ कर पाएगी हालाँकि मेरे पिता और श्रष्टि के दादा भी फ़ौज में रहे हैं। विनोद बताते है कि यह परिवार के साथ ही पौड़ी के डांगी गांव के लिए भी एक उपलब्धि है।


बताते चलें कि मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल के कल्जीखाल ब्लॉक के डांगी गाँव की निवासी सृष्टि चौहान कंबाइड डिफेंस सर्विसेज (सीडीएस-II) ओटीए (महिला) में ऑल इंडिया 17 रैंक के साथ लेफ्टिनेंट चुनी गई हैं। श्रष्टि की माता श्रीमती उमा देवी चौहान गृहणी हैं। सृष्टि के दादा स्व.नत्थी सिंह चौहान पूर्व सैनिक थे। सृष्टि लेफ्टिनेंट बनने पर परिवार के साथ उनके डांगी गांव में भी खुशी की लहर है। सृष्टि संभवतः इस क्षेत्र की पहली बेटी है जो सीडीएस की परीक्षा पास कर लेफ्टिनेंट चुनी गई हैं।

सृष्टि की यह उपलब्धि डांगी गांव ही नही अपितु देहरादून के साथ पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात हैं। उनके लेफ्टिनेंट बनने पर उनके परिवार को हर जगह से बधाईयां
मिल रही हैं।
सृष्टि ने हाई स्कूल व इंटरमीडिएट व्राइटलैंड स्कूल देहरादून से किया है। उसके बाद उन्होंने पंत नगर विश्वविद्यालय से डाइटिशियन से स्नातक पास करने के बाद देश की सेवा करने का मन बनाया। और कंबाइड डिफेंस सर्विसेज (सीडीएस-II) 2020 में ओटीए (महिला) में ऑल इंडिया 17 रैंक के साथ लेफ्टिनेंट चुनी गई हैं। उनके देहरादून स्थित आवास पर बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.