अरमान हत्याकांड में अभियुक्त मुशीर ने बबली बानो के शव की शिनाख्त के साथ ही सहभियुक्ता भी पुलिस के चंगुल में – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

अरमान हत्याकांड में अभियुक्त मुशीर ने बबली बानो के शव की शिनाख्त के साथ ही सहभियुक्ता भी पुलिस के चंगुल में

देहरादून

अरमान हत्याकांण्ड मे गिरफ्तार अभियुक्त मुशीर की दो दिन तक PCR पर पूछताछ कर मृतका बबली बानो के शव की शिनाख्त व अरमान हत्याकांण्ड मे प्रकाश मे आई एक अन्य सह अभियुक्ता को सेलाकुई पुलिस ने किया गिरफ्तार

3 दिसम्बर को आलम पुत्र हनीफ निवासी पीठलाली गली थाना सेलाकुई जनपद देहरादून मूल निवासी ग्राम अम्हेडा थाना हलदौर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश ने थाना सेलाकुई पर लिखित तहरीर जिस पर थाना सेलाकुई पर गुमशुदगी अंकित की गई थी गुमशुदा अरमान की तलाश की जा रही थी कि गुमशुदा अरमान के मोबाइल फोन की सीडीआर और लोकेशन प्राप्त की गई थी जिस पर प्राप्त सी डी आर के आधार पर दिनांक 5 दिसंबर 2021 को अभियुक्त गण मुशीर अली एवं अभियुक्ता किरण साहनी को गिरफ्तार कर अभियुक्त मुशीर अली की निशानदेही पर गुमशुदा अरमान के सव को थाना रायवाला क्षेत्र से बरामद कर अभियुक्त गणों के कब्जे से मृतक अरमान का मोबाइल फोन मोटरसाइकिल घटना में प्रयुक्त टवेरा कार एवं कुल 7 मोबाइल फोनों को बरामद कर अभियुक्त गण से आवश्यक पूछताछ कर जेल भेजा गया था जिसमें अभियुक्त मुशीर अली द्वारा बताया गया था कि लगभग 20 दिन पूर्व उसके द्वारा अपनी संयुक्ता किरण साहनी के साथ मिलकर अपनी दूसरी पत्नी बबली बानो उम्र 25 वर्ष की भी हत्या की गई थी और बबली बानो की शव को हरिद्वार कलियर रोड पर फेंका गया था जिस संबंध में जनपद हरिद्वार पुलिस से संपर्क किया गया और आवश्यक जानकारी प्राप्त की गई तो जनपद हरिद्वार में माह नवंबर 2021 में इस प्रकार से किसी महिला का शव बरामद ना होने के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई जिस पर मामले की गंभीरता को देखते हुए देहरादून से लेकर हरिद्वार तक के सभी मार्गों के सीसीटीवी फुटेज एवं अभि0 गणों एवं मृतका बबली बानो के मोबाइल फोनों की लोकेशन प्राप्त की गई और लोकेशन के आधार पर अभि0 के वाहन की आने जाने की जानकारी प्राप्त की गई।

पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून द्वारा अभि. मुशीर अली की पत्नी बबली बानो के शव की तलाश हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए जिसमें पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर महोदय के निकट सर्वेक्षण में गुमशुदा अरमान की तलाश हेतु थानाध्यक्ष सेलाकुई द्वारा थाना सेलाकुई पर गठित पुलिस टीम के साथ मिलकर अभियुक्त गण की सीडीआर लोकेशन प्राप्त की गई।

गहनता से जांच करते हुए सभी साक्ष्यो को एकत्रित किया गया जिससे प्रकाश मे आया कि 19 दिसम्बर की रात्रि में अभियुक्त मुशीर अली अपने वाहन टबेरा कार संख्या UK07Q-2521 से रात्रि में देहरादून आईएसबीटी होते हुए रिस्पना पुल लछीवाला टोल प्लाजा होते हुए नेपाली फॉर्म से हरिद्वार गया था वाहन में दो ही लोग सवार थे।

इसके बाद पुलिस टीम द्वारा संभावित स्थानों व अभियुक्त के द्वारा पूर्व मे अपने बयानो मे बतायी गयी बातो व अभि0 के आने जाने वाले सम्भावित रास्तो पर जाकर देहरादून से हरिद्वार तक लगभग 200 से 250 सीसीटीवी कैमरा को चेक करते हुए पाया कि दिनांक 02-12-21 को वाहन टबेरा कार संख्या UK07Q-2521 जो अभियुक्त मुशीर अली की है उसमें सीसीटीवी मे 3 लोग सवार दिखाई दिए जिसमे एक पुरुष और दो महिला है और दोनो महिला आगे की शीट पर ड्राईवर के बगल मे बैठी है! तथा पीछे सीट पर एक कट्टानुमा रखा हुआ दिखाई दिया। सीसीटीवी कैमरौ का गहनता से अध्ययन किया गया तो वाहन में सवार अभियुक्त मुशीर अली एवं अभियुक्त किरण साहनी के अतिरिक्त एक और महिला आगे की सीट पर सवार थी दिखाई दी।

जिस पर अभियुक्त गण मुशीर अली एवं किरण साहनी को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेने हेतु न्यायालय सी.जे.एम. देहरादून से पत्राचार कर अनुरोध किया गया तो न्यायालय सीजेएम देहरादून द्वारा अभियुक्त मुशीर अली का दिनांक 11से 13 दिसंबर 2021 तक पुलिस कस्टडी रिमांड स्वीकृत किया गया।

11 दिसम्बर को न्यायालय के आदेश पर अभि0 मुशीर अली पुत्र रहमत अली निवासी ग्राम मूढा सवामामपुर पोस्ट व थाना गोला जिला लखीमपुरखीरी उत्तर प्रदेश उम्र 32 वर्ष को पुलिस कस्टडी रिमाण्ड पर लिया।

पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड पर लाये गये अभियुक्त मुशीर अली उपरोक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि मैं शंकरपुर सहसपुर में लगभग डेढ़ वर्ष से किराए पर रहता था मैं कपड़े की दुकान व फेरी लगाता था मेरी पत्नी सर्फूनिशा का एक सडक दुर्घटना चोट लग गई थी और वह मानसिक रूप से परेशान चल रही थी मेरे तीन बच्चे थे मेरी जान पहचान बबली बानो पुत्री ईनाम अली निवासी मोहल्ला बेगम बाग जनपद लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश से हुई थी मैंने निकाह कर लिया था और तब मैं और मेरी पहली पत्नी सरफु निशा और मेरे बच्चे तथा बबली बेगम शंकरपुर में ही किराए में रहने लगे ।

मैं दुकान पर काम करने के लिए जाने लगा हमारे घर के आस-पास प्रेशर कुकर ठीक करने वाला एक लड़का जिसका नाम अरमान था।

वह भी आता जाता था और उसकी जान पहचान मेरी पत्नी बबली बानो से हो गई थी अरमान का अक्सर मेरे पीठ पीछे मेरी पत्नी बबली बानो से मिलना जुलना था इस बात को लेकर मैंने अपनी पत्नी बबली बानो को काफी समझाया लेकिन वह नहीं मानी मेरी पत्नी बबली बानो की जान पहचान किरण साहनी एवं एक अन्य लड़की जिसका नाम काजल था जो देहरादून में रहती थी और किरण साहनी हमारे साथ ही हमारे कमरे में रहने लगी मुझे अपनी पत्नी बबली बानो के अरमान नाम के लड़के के साथ अवैध संबंध होने का पूरा शक था जिस पर मैंने शंकरपुर से अपना कमरा खाली कर दिया और मैंने सभावाला क्षेत्र में सभावाला चौक पर कमरा किराए पर लिया जिसमें मैं मेरी पत्नी सर्फूनिशा दूसरी पत्नी बबली बानो तथा किरण साहनी एवं मेरे बच्चे रहते थे कुछ दिन बाद अरमान मेरी पत्नी बबली बानो से मिलने के लिए सभावाला कमरे पर भी आने लगा जिसको मेरे बच्चों ने तथा मेरी पहली पत्नी ने देख लिया। तब मेरी दूसरी पत्नी बबली बालों ने मेरी पत्नी एवं मेरे बच्चों के साथ मार पिटाई की और उनको यह बात मुझे ना बताने की धमकी दी तब मेरी पत्नी सरफु निशा अपने भाई को फोन किया और वह मेरे बच्चों को लेकर अपने साथ अपने मायके चली गई मैं इन सब बातों से बहुत परेशान हो गया था उसके बाद काजल नाम की लड़की भी हमारे कमरे पर एक दिन सभावाला आई और उसने हमें बताया कि देहरादून में कमरे किराए पर ठीक मिलते हैं और मकान मालिक भी वहां नहीं रहते हैं आप वहां पर किराए पर कमरा ले लो तब मैंने और मेरी पत्नी बबली बानो और किरण साहनी ने मिलकर देहरादून टर्नर रोड क्लिमेंट टाउन में एक कमरा किराये पर लिया और हम तीनों उस किराए के कमरे पर रहने लगे।

मैंने पहले यह बात पुलिस को नहीं बताई थी कि किरण साहनी भी हमारे साथ ही रहती थी मेरी पत्नी बबली बानो के अरमान से अवैध संबंध थे जिससे मुझे काफी खुंदक थी तब मैंने और किरण साहनी ने मिलकर 18-11-21 को बबली बानो की हत्या कर दी और उसके सव को मैंने और किरण साहनी ने मिलकर देहरादून से मेरी टवेरा गाड़ी में ले जाकर पिरान कलियार रोड से गागलहेडी सहारनपुर मे सडक किनारे झाड़ियों में फेंक दिया था हमने जब बबली बानो की हत्या की थी तब मैंने उसकी हत्या की वीडियो भी बनाई है जो मेरे मोबाइल फोन में है ! उसके बाद जब अरमान बार-बार मुझसे बार-बार संपर्क कर रहा था तो मैंने दिनांक 2 दिसंबर 2021 को अरमान को अपने किराए के कमरे क्लेमेंट टाउन में बुलाया और किरण साहनी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी अरमान की हत्या करने के बाद मैंने काजल नाम की लड़की जो आईटी पार्क देहरादून में रहती है उसको अपने कमरे पर बुलाया और घटना की सारी जानकारी उसको बताई जिसके बाद हम तीनों ने मिलकर अरमान के सव को मेरी टबेरा कार में रखकर आईएसबीटी से होते हुए लछीवाला टोल प्लाजा से नेपाली फार्म गए और रायवाला के जंगल में अरमान के शव को फेंक दिया

था उसके बाद हम हरिद्वार गए और हरिद्वार में हमने काजल को छोड़ दिया था तथा उसके बाद मैं और किरण साहनी पूरनपुर उत्तर प्रदेश चले गए थे जब हम 4 दिसंबर को पूरनपुर उत्तर प्रदेश से वापस आए तो कमरे पर आए और कमरे से साफ सफाई की खून के धब्बों को साफ किया कपड़े धो लें और किरण अरमान के मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल की चाबी लेकर अपने घर चली गई थी मैं कमरे पर ही था तो पुलिस ने मुझे पकड़ लिया था

अभियुक्त से पूछताछ के पश्चात अभियुक्त की निशानदेही पर मृतक अरमान की हत्या के समय अभियुक्त द्वारा पहनी टी-शर्ट खून से सनी हुई उसके घर उसके किराए के कमरे टर्नर रोड क्लिमेंट टाउन से बरामद की गई तथा अभियुक्त को मृतका बबली बानो केशव की बरामदगी हेतु अभियुक्त के बताए अनुसार गागलहेड़ी सहारनपुर ले जाया गया जिस स्थान पर अभियुक्त मुशीर व किरण साहनी द्वारा मित्र का बबली बानो का शव फेंका गया था उस स्थान पर गए तो वहां पर सब नहीं मिला जिसके बाद संबंधित थाना गागलहेड़ी पर अभियुक्त को लेकर गए तो थाना गागलहेड़ी से पर जाकर जानकारी प्राप्त हुई की दिनांक 20 नवंबर 2021 को प्रातः थाना गागलहेड़ी पर सूचना प्राप्त हुई थी कि एक महिला का शव खेत के किनारे झाड़ियों में पड़ा है सूचना पर थाना गागलहेड़ी पुलिस द्वारा दिनांक 20 नवंबर 2021 को ही उपरोक्त महिला के शव को कब्जे पुलिस में लेकर शव का नियमानुसार पंचायत नामा करा कर पोस्टमार्टम कराया गया था जिस पर थाना गागलहेड़ी पुलिस द्वारा मृतका महिला का फोटो दिखाया गया जोकि अभियुक्त मुशीर अली द्वारा बताया गया कि यही बबली बानो है जिसको मैंने और किरण साहनी ने दिनांक 18 नवंबर 2021 को टर्नर रोड देहरादून ने मारा था और 19 नवंबर 2021 को उपरोक्त स्थान पर फेंका था थाना गागलहेड़ी पर सम्यक कार्यवाही करने के पश्चात अभियुक्त को को वापस थाना सेलाकुई लाया गया और मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है!

मृतक अरमान की हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने में सहायता करने वाली एक अन्य महिला काजल का नाम प्रकाश में आया जिसकी सीडीआर मोबाइल फोन की लोकेशन निकाल कर अभियुक्तों काजल (34)को आईटी पार्क क्षेत्र से गिरफ्तार कर किया।जो कि पत्नी नारायण खान निवासी फुरबो सुनाताला थाना नाकासीपारा जिला नोदिया पश्चिम बंगाल को रहने वाली है।

1-अभि0 मुशीर अली के द्वारा घटना के समय पहनी खून आलूदा टीशर्ट

2-मृतका बबली बानो के शव को छिपाने व ढकने मे प्रयुक्त चादर थाना क्षेत्र गागल हेडी सहारनपुर क्षेत्र से बरामद।

Leave a Reply

Your email address will not be published.