उत्तराखण्ड राज्य भंडारण निगम का प्रतिनिधिमंडल मिला केबिनेट मिनिस्टर धन सिंह रावत से

देहरादून

उत्तराखंड राज्य भंडारागार निगम कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में सहकारिता एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री मंत्री धन सिंह रावत से मुलाकात कर भंडारागार निगम के कार्मिकों को सातवां वेतनमान का लाभ एवं पदोन्नति के मामले को उनके समक्ष रखा। जिस पर धन सिंह रावत ने सचिव, सहकारिता को कार्रवाई के निर्देश दिए एवं आज ही सदन में सचिव को व्यक्तिगत तौर पर भी निर्देशित करने हेतु भरोसा दिलाया।

नेगी ने कहा कि निगम प्रबंधन/ शासन की उदासीनता के चलते आज तक कार्मिकों को सातवें वेतनमान का लाभ नहीं मिल पाया। प्रदेश में लगभग सभी विभागों के कार्मिकों को सातवें वेतनमान का लाभ मिल चुका है, लेकिन इन कार्मिकों के मामले अब तक सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया था।

भंडारागार निगम के लाभ की स्थिति में होने के बावजूद कार्मिकों के हक पर डाका डाला जा रहा है | इसके साथ-साथ निगम कार्मिकों की पदोन्नति का मामला भी वर्ष 2016 से लटका हुआ है|

प्रतिनिधिमंडल में राज्य भंडारागार निगम के अध्यक्ष संतोष नेगी उपाध्यक्ष आशुतोष कौशिक योगेंद्र सिंह नेगी तथा मोर्चा के सुशील भारद्वाज थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published.