मेरा बूथ मेरा गौरव के अंतर्गत बूथ स्तर पर बैठक में जनप्रतिनिधियो के खिलाफ मुखर हुई महिलाएं

देहरादून

मेरा बूथ मेरा गौरव अभियान के तहत ऋषिकेश विधानसभा के गुज्जर प्लॉट वार्ड संख्या 37 में बूथ स्तर पर महिलाओं के साथ बैठक आयोजित हुई जिसमें 2022 विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार की गई।

बैठक में स्थानीय लोगों ने आधार कार्ड , पहचान पत्र, राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन जैसी अपनी अनेकों समस्या बैठक में रखी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि बूथ स्तर पर मेरा बूथ मेरा गौरव अभियान के तहत प्रत्येक बूथ पर जाकर बूथ के पदाधिकारियों व आम जनमानस के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं से अवगत होकर उनका निवारण करने का प्रयास कर रहे हैं।

आम जनमानस की काफी समस्याएं है यहॉं पर कई महिलाओं ने आधार कार्ड का ना बनना, पहचान पत्र ना मिल पाना, पेंशन, बिजली सहित वाली और सड़कों की समस्या रखी है जिसके निवारण के लिये हमने प्रयास शुरू कर दिये ।

रमोला ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की गलत नीतियों से समाज का हर तबका प्रभावित हो रहा है , बैठक में पार्टी को बूथ और वार्ड स्तर तक कैसे मजबूत किया जाए इस पर चर्चा की गई ,साथ ही पार्टी को आगामी चुनाव में किस तरह से मजबूत किया जाए इसके लिए कार्यकर्ता से सुझाव भी लिए। क्योंकि इस बार उत्तराखंड में परिवर्तन निश्चित है भाजपा के शासन में महंगाई चरम सीमा पर पहुंच चुकी है।

गैस,तेल ,खाद्य पदार्थों के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है लेकिन भाजपा सरकार इस पर अंकुश नहीं लगा पा रही है, साथ ही बेरोजगारी को कैसे कम किया जाए इस पर सरकार बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है।

महिला कांग्रेस कार्यकर्ता साधना ने कहा कि इस क्षेत्र की हालत बहुत ही खराब है यहाँ पर आए दिन रोड़ों पर कीचड़ जैसी हालात होती हैं नगर निगम की कूड़े वाली गाड़ी भी टाइम से नही आती है।

कोई भी चुना हुआ जनप्रतिनिधि हमारी सुध नहीं लेता है नगर निगम में सम्मलित होने के बावजूद भी यहॉं कि स्थिति जर्जर हैं हमारी समस्याओं का समाधान के लिए सरकार के किसी भी नेता ने कोई भी प्रयास नही किये है ।

बैठक में बूथ जिला बूथ प्रभारी गजेंद्र विक्रम शाही विधानसभा बूथ प्रभारी नवदीप हुडा ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्षा अंशुल त्यागी, जिला सचिव लक्ष्मी उनियाल,जितेन्द्र त्यागी, ऋषि पोशवाल, विजय कुमार, ममता राणा, विकास केवट, सोनी चौहान, कुमारी शिवांगी, सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मोजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.